23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्धव ने कहा, फिलहाल सरकार में शामिल होने की संभावना नहीं

मुम्बई: देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी भाजपा द्वारा नामित किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भावी कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए आज पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की लेकिन इस बात के संकेत नहीं है कि पार्टी भाजपा की अगुवाई वाली […]

मुम्बई: देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी भाजपा द्वारा नामित किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भावी कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए आज पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की लेकिन इस बात के संकेत नहीं है कि पार्टी भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में फिलहाल शामिल होगी. एक शीर्ष भाजपा नेता ने कहा कि शिवसेना के साथ कोई बातचीत नहीं चल रही है और शुक्रवार को नई सरकार के शपथ लेने के बाद ही वार्ता होगी.

फडणवीस के कल भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद दोनों ही दल सुलह की मुद्रा में हैं.शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरे ने उद्धव के निवास ‘मातोश्री’ के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी के अंदर चर्चा चल रही है. उद्धवजी (भाजपा की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में शामिल हुआ जाए या नहीं- के विषय पर) अंतिम निर्णय लेंगे. ’’ नीलम ने वहां वरिष्ठ नेताओं सुभाष देसाई, अनिल देसाई और विनायक राउत के साथ बैठक में शिरकत की. सुभाष देसाई और अनिल देसाई दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ पर्दे के पीछे चल रही वार्ता में शामिल थे.
जब एक शीर्ष केंद्रीय भाजपा नेता से पूछा गया कि क्या शिवसेना के सरकार में शामिल होने के सिलसिले में उसके साथ चर्चा में कोई उपलब्धि हासिल हुई है, उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को शपथ ग्रहण समारोह हो जाने के बाद ही आगे वार्ता होगी.उन्होंने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘:शिवसेना के साथ: कोई बातचीत नहीं चल रही है. हमारा पूरा ध्यान बस 31 अक्तूबर को भव्य और सफल बनाने पर है. हम उसके बाद ही वार्ता कर पायेंगे. ’’
कल दोनों दलों ने सुलह के संकेत दिए थे. शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा, ‘‘भाजपा और शिवसेना के रक्त समूह एक ही है. ’’ उन्होंने मीडिया की इन खबरों का खंडन किया कि शिवसेना दोनों पूर्व भगवा सहयोगियों के बीच एकजुटता के लिए उपमुख्यमंत्री और अहम विभागों की मांग जैसी शर्तों लगा रही है.भाजपा नेतृत्व इस बात पर जोर दे रहा है कि शिवसेना सरकार में शामिल हो जाए लेकिन, बिना किसी शर्त के. पार्टी के महाराष्ट्र मामलों के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव जे पी नड्डा ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि शिवसेना हमारे साथ आए. यह हमारी इच्छा है. शीघ्र ही एक सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. ’’इसी बीच ,भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने उद्धव ठाकरे को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए न्यौता भेजा है.
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमने 31 अक्तूबर को होने वाले भव्य कार्यक्रम के वास्ते उद्धव ठाकरे को न्यौता भेजा है. अब यह उन पर निर्भर करता है कि वह समारोह में शामिल होते हैं या नहीं. ’’ उद्धव ठाकरे के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :राकांपा: के प्रमुख शरद यादव, उनके भतीजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया था लेकिन उद्धव उसमें नहीं गए थे.
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने दावा किया कि उद्धव भाई दूज पर्व के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए जबकि मीडिया में खबर आयी कि उन्होंने मोदी से भेंट करने से बचने के लिए ऐसा किया. अब सभी की निगाहें शुक्रवार को हो रहे देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथग्रहण कार्यक्रम पर टिकी हैं जहां मोदी और उद्धव की भेंट से 15 वर्ष बाद महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन व्यवस्था के लिए मंच तैयार हो सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel