नयी दिल्ली : महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड व जम्मू कश्मीर की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव भी भाजपा नरेंद्र मोदी के नाम पर लडेगी. भाजपा के प्रदेश प्रभारी प्रभात झा व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में यह साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी उनके सर्वोच्च नेता हैं और उन्हीं के नाम पर पार्टी चुनाव लडेगी. उपाध्याय ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडेगी. चुनाव तैयारियों में बढत लेने की कोशिश व जनता में साकारात्मक संदेश देने के मद्देनजर भाजपा ने आज शाम चार बजे अपने प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय नेताओं की बैठक बुलायी है.
लेटेस्ट वीडियो
दिल्ली विस चुनाव : ”आप” ने छेड़ा केजरीवाल बनाम जगदीशमुखी का राग

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड व जम्मू कश्मीर की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव भी भाजपा नरेंद्र मोदी के नाम पर लडेगी. भाजपा के प्रदेश प्रभारी प्रभात झा व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में यह साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी उनके सर्वोच्च नेता हैं और उन्हीं के नाम पर […]
इस बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात, चुनावी संभावना व आम आदमी पार्टी व कांग्रेस की ताकत का पार्टी आकलन करेगी. इस बैठक के माध्यम से पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भी काम करेगी. आम आदमी पाटी नरेंद्र मोदी की देशव्यापी लहर के मद्देनजर राज्य के चुनाव के स्थानीय मुद्दों व स्थानीयों नेताओं पर केंद्रित बनाना चाह रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि यह चुनाव मोदी के नाम पर नहीं बल्कि उनके नेता अरविंद केजरीवाल बनाम भाजपा नेता जगदीश मुखी पर केंद्रित होगा. आम आदमी पार्टी को लगता है कि सीएम के तौर पर मुखी का नाम लेने से उसे फायदा होगा और लोग उनकी तुलना में केजरीवाल को अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना अधिक पसंद करेंगे.
उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आशुतोष के इन दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि वे अपनी सिफारिश अपनी पार्टी को ही दें और उनकी पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडेगी और सीएम का फैसला चुनाव बाद होगा. भाजपा ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ हैं और सभी से उसका सामूहिक मुकाबला है. भाजपा को जहां चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा है, वहीं आम आदमी पार्टी को मुहल्ला सभा गठन करने व जमीनी स्तर पर सांगठनिक काम करने का लाभ होने भरोसा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए