23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वोत्तर को SEZ नहीं NEZ बनाएंगे : मोदी

कोहिमा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने मिशन नॉर्थ ईस्ट पर हैं. इसके तहत उपेक्षित माने जाने वाले पूर्वोत्तर की विकास की रफ्तार जहां वो तेज करना चाहते हैं, वहीं उसे देश की मुख्य धारा में शामिल भी करना चाहते हैं. पीएम ने आज कोहिमा में हार्नबिल फेस्टिवल को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर के […]

कोहिमा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने मिशन नॉर्थ ईस्ट पर हैं. इसके तहत उपेक्षित माने जाने वाले पूर्वोत्तर की विकास की रफ्तार जहां वो तेज करना चाहते हैं, वहीं उसे देश की मुख्य धारा में शामिल भी करना चाहते हैं. पीएम ने आज कोहिमा में हार्नबिल फेस्टिवल को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर के लिए कई अहम घोषणाएं कीं.

उन्होंने कहा कि हम पूर्वोतर को एसईजेड नहीं एनइजेड बनाएंगे. यानी पूर्वो्तर का विकास नेचुरल इकोनोमिक जोन के रूप में करेंगे. पीएम ने पूर्वोतर में 14 नई रेल लाइन के काम की शुरुआतका भी ऐलान किया. इसके लिए उन्होंने 28 हजार करोड़ रुपए के आवंटन की बात कही. उन्होंने कहा कि अब 15 घंट में दिल्ली से पूर्वोत्तर का सफर किया जा सकेगा. मोदी ने कहा कि नार्थ ईस्ट में 2- जी मोबाइल सेवा का भी विस्तार किया जाएगा. इसके लिए उन्‍होंने बजट प्रावधान का ऐलान किया है.
पीएम ने पूर्वोत्तर के सामाजिक समसरता का उल्लेख करते हुए कहा कि उन आप लोगों से मिलकर खुशी हई. उन्होंने कहा कि हम पूर्वोत्तर को बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे.
उन्होंने पूर्वोत्तर को गारमेंट निर्माण का हब बनाने की भी बात कही. उन्होंने पूर्वोत्तर के 10 हजार छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में हम बेहतर रोड कनेक्टिविटी उपल्ब्ध करवाएंगे और यहां आधारभूत संरंचनाओं का भी विकास करेंगे. मोदी ने वाजपेयी के नेतृत्व वाली पिछली एनडीए सरकार का उल्लेख करते हुए कहा उन्होंने पहली बार यहां के लिए 10 प्रतिशत बजट का प्रवाधान किया था. उन्होंने गैर भाजपा सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर के विकास पर ध्यान नहीं दिया. पीएम ने आज नागालैंड में हार्नबिल फेस्टिवल का उद्घाटन किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel