28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : कल होगा 1039 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

रांची / श्रीनगर : झारखंड और जम्मू कश्मीर में हुए पांच चरणों के मतदान के बाद अब वोटों की गिनती मंगलवारसुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. इसके लिए मतगणना स्थलों के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गयी हैं. दोनों राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों के […]

रांची / श्रीनगर : झारखंड और जम्मू कश्मीर में हुए पांच चरणों के मतदान के बाद अब वोटों की गिनती मंगलवारसुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. इसके लिए मतगणना स्थलों के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गयी हैं. दोनों राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों के अंदर आंतरिक हलचल भी तेज हो गयी है.

* झारखंड
81 विधानसभा वाले राज्य झारखंड में 16 महिलाओं सहित कुल 208 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल होगा. मतगणना का काम 24 केंद्रों में किया जाएगा. राज्य के सभी जिलों मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक मतगणना में करीब चार हजार कर्मचारियों को लगाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे पहले नतीजे आने की संभावना है. राज्य में वोटों की गिनती 10 चक्र में होगी. बोरियों और बरहेट विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो स्थानों पर मतगणना होगी. मतगणना स्थलों में अर्धसैनिक बलो की तैनाती की गई है.
झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. सोरेन दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उन्हें भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है. बाबूलाल मरांडी गिरिडीह और धनवार से मैदान में हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी चुनावी मैदान में हैं.
*जम्मू-कश्मीर
जम्मू कश्मीर में 87 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होगी. राज्य में 28 महिलाओ समेत 831 प्रत्याशी मैदान में है. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर में मतगणना स्थलों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया गया है.
मतगणना में कोई अवरोध पैदा ना हो इसके लिए सरकार ने कुछ इलाकों में धारा 144 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंध लगाया है. यही नहीं पटाखों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
श्रीनगर जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिए शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशनकॉम्प्लेक्स में वोटों की गिनती की जाएगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel