26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में स्वाइन फ्लू के पांच नये मामले

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के आज पांच नये मामले सामने आये जिससे शहर में इस वर्ष इस बीमारी के कुल मामले 40 हो गए. स्वाइन फ्लू से अभी तक तीन लोगों मौत हुई है. कल उत्तमनगर की 38 वर्षीय एक महिला की एच1एन1 विषाणु से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो […]

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के आज पांच नये मामले सामने आये जिससे शहर में इस वर्ष इस बीमारी के कुल मामले 40 हो गए.

स्वाइन फ्लू से अभी तक तीन लोगों मौत हुई है. कल उत्तमनगर की 38 वर्षीय एक महिला की एच1एन1 विषाणु से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई.स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कल तक पीडितों की संख्या 36 थी लेकिन उसमें से एक मामला हटा दिया गया क्योंकि वह स्वाइन फ्लू का मामला नहीं था.’’
आज सामने आये नये मामलों में अरुना आसम अली सरकारी अस्पताल में भर्ती एक 45 वर्षीय व्यक्ति (पते की पुष्टि नहीं), 44 वर्षीय व्यक्ति (महावीर नगर) जिसका इलाज सर गंगा राम अस्तपताल में चल रहा है, 16 वर्षीय किशोर (प्रेम नगर) आरएमएल अस्पताल में भर्ती, 23 वर्षीय महिला (अशोक नगर) सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती और 35 वर्षीय महिला (सिद्धार्थ एक्सटेंशन) होली फैमिली अस्पताल में भर्ती शामिल हैं.
स्वास्थ्य सचिव एस सी एल दास ने आज कहा कि घटनाएं इस वर्ष अभी तक कम है और विभाग स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए है.दास ने कहा, ‘‘हमने पांच निजी अस्पतालों सहित सभी 22 निर्दिष्ट अस्पताल के कर्मचारियों का ओरियनटेंशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है और उन्हें स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए मानक प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया है.’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel