26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा में स्वाइन फ्लू के आठ और दिल्ली में तीन नये मामले सामने आये

चंडीगढ़/नयी दिल्ली : दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि के बीच समीपवर्ती हरियाणा में इस बीमारी के अब तक आठ मामलों का पता चला है और राज्य प्रत्येक जिले में एक हेल्पलाइन शुरू करने की योजना बना रहा है. हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने आज यहां बताया […]

चंडीगढ़/नयी दिल्ली : दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि के बीच समीपवर्ती हरियाणा में इस बीमारी के अब तक आठ मामलों का पता चला है और राज्य प्रत्येक जिले में एक हेल्पलाइन शुरू करने की योजना बना रहा है. हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने आज यहां बताया ‘‘अब तक स्वाइन फ्लू के आठ मामलों का पता चला है. बहरहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और स्वास्थ्य मंत्रलय मामलों की निगरानी, रोकथाम, पहचान, जांच और इलाज के लिए तैयार है.’’
निवास ने लोगों से अपील की कि वे न घबराएं क्योंकि इस समय स्वाइन फ्लू का वायरस कमजोर है ओर जाडे के अंत तक अपने आप समाप्त हो जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने यहां राज्य के सिविल सर्जनों की एक बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अध्यक्षता की. उन्होंने सिविल सर्जनों से अपने अपने जिलों में एक टेलीफोन हेल्पलाइन शुरू करने को कहा ताकि स्वाइन फ्लू के बारे में जानने के इच्छुक लोगों को इस बारे में जानकारी मिल सके और वे ऐहतियाती कदम उठा सकें.
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को स्वाइन फ्लू के तीन नए मामलों की खबर आयी, जिससे इस साल इस बीमारी के मामलों की संख्या 43 हो गयी है. नए मामलों में गुलमोहर पार्क की 78 वर्षीय एक महिला और कालकाजी का 31 वर्षीय एक युवक शामिल हैं. दोनों का घर पर ही इलाज चल रहा है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीसरी मरीज 74 वर्षीय एक महिला है जिसका दक्षिण दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वाइन फ्लू से शहर में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें उत्तमनगर की 38 वर्षीय एक महिला शामिल है, जिसकी नौ जनवरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एच1एन1 वायरस से मौत हुई.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel