गांधीनगर: गुजरात और अमेरिका की भुगतान समाधान प्रदाता मास्टर कार्ड ने सरकार, कंपनियों के साथ पारगमन एवं पर्यटन उद्योग से संबद्ध इलेक्ट्रानिक भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये रणनीतिक सहयोग को लेकर समझौता किया है.
मास्टर कार्ड ने एक बयान में कहा कि वायब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. इसका मकसद भुगतान में तेजी लाना है जिससे ग्राहकों, छोटी कंपनियों समेत अन्य को फायदा होगा. बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष विभिन्न विभागों, नगर निकायों तथा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के सार्वजनिक्र उपक्रमों में खरीद भुगतान प्रक्रिया को दुरुस्त करेंगे.