28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 जनवरी को भाजपा करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

नयी दिल्ली: भाजपा सात फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची 19 जनवरी को जारी करेगी. इस दिन पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा उस दिन अपने अधिकतर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री […]

नयी दिल्ली: भाजपा सात फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची 19 जनवरी को जारी करेगी. इस दिन पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा उस दिन अपने अधिकतर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित उसके सदस्य मौजूद होंगे.
चुनाव की कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही इसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है और नामांकन भरने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है.
पिछले चुनाव में पूर्ण बहुमत पाने से कुछ पीछे रह गई भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोडना चाहती. भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना आंदोलन की टीम के सदस्य रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की चुनौती से निपटने के लिए उसी आंदोलन की हिस्सा रही और देश की पहली आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को सामने लाने की रणनीति तैयार कर रही है. बेदी आज ही भाजपा में शामिल हुई हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बेदी दिल्ली के युवाओं, महिलाओंऔर मध्य वर्ग के मतदाताओं को आकर्षित करने में मददगार होंगी.
वैसे भाजपा ने किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश करके चुनाव लडने का मन नहीं बनाया है. पिछले चुनाव में उसने हर्ष वर्धन को इस रुप में पेश करके चुनाव लडा था. वर्धन अब केंद्रीय मंत्री हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel