23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका ने कहा,छतों पर सिर्फ उसके ‘स्नाइपर’ तैनात हों, भारत ने कहा ‘नहीं’

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह परेड के दौरान राजपथ की चौकसी के लिए आस पास की इमारतों की छतों पर सिर्फ अमेरिकी ‘स्नाइपर’ को तैनात करने की अमेरिका की पेशकश को भारत ने विनम्रता के साथ नकार दिया है.दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौजूदगी को लेकर अमेरिका ने यह पेशकश […]

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह परेड के दौरान राजपथ की चौकसी के लिए आस पास की इमारतों की छतों पर सिर्फ अमेरिकी ‘स्नाइपर’ को तैनात करने की अमेरिका की पेशकश को भारत ने विनम्रता के साथ नकार दिया है.दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौजूदगी को लेकर अमेरिका ने यह पेशकश की थी कि राजपथ की चौकसी के लिए आस पास की इमारतों की छतों पर सिर्फ उसके स्नाइपर (घात लगा कर बैठे बंदूकधारी) ही रहेंगे.
ओबामा की 25 जनवरी से हाई प्रोफाइल यात्रा की तैयारियां अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर गई है, इस बीच दोनों देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के मुद्दों और दुनिया के सर्वाधिक मजबूत सुरक्षा घेरे में रहने वाले नेता की हिफाजत से जुडे पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.अपने भारतीय समकक्षों को मांगों की एक सूची पेश करते हुए ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज’ के अधिकारियों ने राजपथ पर आसपास की इमारतों की छतों से निगरानी रखने की इजाजत मांगी.
इस इंतजाम में शामिल अधिकारियों ने इसे विनम्रता से खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी अधिकारियों से सुरक्षा ढांचे में हस्तक्षेप नहीं करने को कहा गया है क्योंकि भारतीय अधिकारी वीवीआईपी सुरक्षा कवच मुहैया करने के लिए बखूबी प्रशिक्षित और साजो सामान से लैस हैं.
सूत्रों ने बताया कि बातचीत में शामिल भारतीय अधिकारियों ने इस बात से अवगत कराया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य गणमान्य लोग सहित कई वीवीआईपी गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद होंगे, इसलिए अपने स्नाइपरों की तैनाती करना जरुरी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel