नयी दिल्ली: ‘कांग्रेस और भाजपा से रिश्वत लेने लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देने’ की मतदाताओं से अपील करने पर चुनाव आयोग की चेतावनी के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यहां एक के बाद एक रैलियों में अपनी इस टिप्पणी को उचित ठहराया.
चुनाव आयोग ने आज शाम सात बजे के बाद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के सभी रुपों में यह बोलने से दूर रहने को केजरीवाल को निर्देश दिया और कहा कि इसके आदेश का कोई ओर उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई होगी. बदरपुर और शाहदरा में दो रैलियों में केजरीवाल ने अपनी टिप्पणियों को उचित ठहराया. ये रैलियां शाम सात बजे से पहले हुई. आप नेता ने पटपडगंज रैली में यह टिप्पणी नहीं दोहराई जो शाम सात बजे के बाद शुरु हुई.