नयी दिल्ली: 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप की ओर से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचने को लेकर विभिन्न राज्यों के बडी संख्या में आप समर्थक उत्साहित हैं.आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नकल उतारने के प्रयास में मुम्बई के 80 वर्षीय एच सी गौतम आप की टोपी और मफलर लपेटकर साइकिल पर दो झाडू बांधकर घूम रहे थे.
साइकिल पर केजरीवाल के दो पोस्टर लगे हुए थे. सेवानिवृत्त रेलकर्मी गौतम ने कहा, ‘‘मैं कोई हस्ती नहीं हूं. मैं आम संसार का एक आम आदमी हूं.’’ध्यान आकृष्ट करने वाला एक अन्य समर्थक तेलंगाना के श्रीनिवास राव थे जो बैडमिंटन में अलग रुप से सक्षम श्रेणी में अजरुन पुरस्कार सम्मान से सम्मानित हैं.
गांव में आनंदोत्सव
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत से अरविंद केजरीवाल के गांव में खुशी की लहर दौड पडी और ‘‘लोगों की जीत’’ पर मिठाइयां बांटी गईं और पटाखे फोडे गए.हरियाणा के भिवानी क्षेत्र ने अपने ग्रामीण केजरीवाल की सफलता का उत्सव मनाया जो 14 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भिवानी से केजरीवाल के अलावा बंसीलाल, बनारसी दास और मास्टर हुकम सिंह भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं.केजरीवाल के भाई सुमन ने फोन पर बताया, ‘‘यह हम सबके लिए काफी खुशी की बात है. केजरीवाल के पूर्वज जहां भिवानी के खेडा गांव के रहने वाले थे वहीं उनका परिवार अब इसी जिले के सिवनी गांव में रहता है जो भिवानी से 60 किलोमीटर दूर है.
सुमन के पति अंकुर गोयल ने कहा कि सिवनी तहसील के करीब 15 दुकानदारों ने मिठाइयां बांटीं और इस अवसर पर पटाखे छोडे. उन्होंने कहा कि लोगों ने हिसार, सिवनी और खेडा गांव में उत्सव मनाया और यह उनके लिए बडा क्षण है क्योंकि केजरीवाल दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. अंकुर ने कहा, ‘‘मैंने और सुमन ने केजरीवाल से फोन पर बात की और उन्हें एवं उनकी मां गीता देवी को बधाई दी. केजरीवाल ने हमें बताया कि यह लोगों की जीत है.’’