26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू कश्मीर की मुफ्ती सरकार कश्मीरी पंडितों के आवास के लिए उपलब्ध करायेगी जमीन

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि राज्य सरकार घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप के निर्माण लिए जल्द से जल्द भूमि का अधिग्रहण करेगी और प्रदान करेगी. सईद केंद्रीय नेताओं के साथ विचार विमर्श के सिलसिले में यहां आए हैं. […]

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि राज्य सरकार घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप के निर्माण लिए जल्द से जल्द भूमि का अधिग्रहण करेगी और प्रदान करेगी.

सईद केंद्रीय नेताओं के साथ विचार विमर्श के सिलसिले में यहां आए हैं. उनसे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें कश्मीरी पंडितों के लिए जमीन प्रदान करनी चाहिए. उन्हें दो दशक से अधिक समय पहले आतंकवाद के कारण घाटी के अपने घरबार छोड देने पडे.
सिंह ने पूर्ववर्ती उमर अब्दुल्ला सरकार को पत्र लिखा था, जिसके बाद प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा को इस तरह के विस्थापितों के लिए जमीन की पहचान करने के लिए एक और पत्र लिखा गया था. फिलहाल, देश में तकरीबन 62 हजार कश्मीरी विस्थापित परिवार पंजीकृत हैं जो 1989 में राज्य के आतंकवाद की गिरफ्त में आने के बाद घाटी छोडकर जम्मू, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चले गए थे.
राज्य में भाजपा-पीडीपी गठबंधन ने अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का उल्लेख किया है. गृह मंत्री ने सईद को राज्य में कश्मीरी पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप बनाने के लिए जमीन प्रदान करने को कहा और मुख्यमंत्री ने ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार यथाशीघ्र जमीन का अधिग्रहण करेगी और प्रदान करेगी.’’ साल 2015-16 के बजट में केंद्र ने विस्थापितों के पुनर्वास के लिए 580 करोड रपये का प्रावधान किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel