नयी दिल्लीः आप आदमी पार्टी के बागियों में गिने जाने वाले प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. पार्टी ने इन्हें जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया है. दूसरी तरफ योगेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से आधी रात को नोटिस मिला है. नोटिस का कटेंट पहले ही मीडिया में लीक हो चुका है. योगेन्द्र ने इस मजाब बताते हुए कहा, शिकायतकर्ता और गवाह दोनों जज की भूमिक भी निभायेंगे. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने कहा, यादव, भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को अलग अलग नोटिस भेजकर उनके खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त सप्रमाण भेजी गयी है. उन्हें इन आरोपों पर जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
योगेन्द्र यादव ने आप के नोटिस को बताया मजाक

नयी दिल्लीः आप आदमी पार्टी के बागियों में गिने जाने वाले प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. पार्टी ने इन्हें जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया है. दूसरी तरफ योगेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से आधी रात को नोटिस मिला है. नोटिस का […]
पार्टी ने अंसतुष्ट नेताओं द्वारा स्वराज संवाद के आयोजन पर नाराजगी जतायी है. पार्टी के कई नेताओं ने इस आयोजन से पहले ही कहा था कि हम इसमें शामिल होने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. आप ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी थी कि इसमें शामिल ना हो. इसके बावजूद भी पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता इसमें शामिल हुए थे.
अब इससे नाराज राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने शामिल हुए नेताओं से जवाब मांगा है. पार्टी के इस कदम पर सवाल खडा करते हुए यादव ने कहा कि यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले लोग अनुशासन समिति का हिस्सा हैं. अब देखना होगा कि बागी नेता उन पर लगे आरोपों की सफाई में क्या जवाब देते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए