नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रूपया चंदा देने वाले मुकेश कुमार ने यह कहा है कि उसे नहीं पता कि चंदा देने के लिए उसके पास दो करोड़ रुपये कहां से आये यह पैसे उसके नहीं है. इस पैसे का उसके पास कोई स्त्रोत नहींहैं. वह दलाली का काम करता है और पैसे कहां से आये इसकी जानकारी नहीं लेता वह सिर्फ अपने कमीशन की चिंता करता है. इसलिए वह दो करोड़ का स्त्रोत नहीं बता सकता. आम आदमी पार्टी के चंदे पर इसके बाद एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी आवाम एनजीओ ने आम आदमी पार्टी के चंदे पर सवाल खड़ा किया था, उस वक्त पार्टी बचाव की मुद्रा मेंथी और कहा था कि हम किसी भी तरह की जांच के लिए तैयारहैं.
लेटेस्ट वीडियो
आम आदमी पार्टी को मिले दो करोड़ के चंदे पर उठे सवाल, आप पार्टी ने कहा जांच के लिए तैयार

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रूपया चंदा देने वाले मुकेश कुमार ने यह कहा है कि उसे नहीं पता कि चंदा देने के लिए उसके पास दो करोड़ रुपये कहां से आये यह पैसे […]
अब क्या कह रही है आप
एक हिंदी न्यूज चैनल ने इस संबंध में आम आदमी पार्टी से उन पर लग रहे आरोपों पर जवाब मांगा. पार्टी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हम पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं वह बेबुनियाद है. इसमें हमारे किसी नेता का नाम नहीं है और ना ही हमारी पार्टी पर कोई आरोप लग रहा है. हम राजनीतिक पार्टियों के चंदे को सार्वजनिक करने की मांग बहुत पहले से कर रहे हैं. जिस तरह के आरोप हम पर लगाये जा रहे हैं उसका कोई ठोस सबूत नहीं है . हम चाहते हैं कि इसकी पूरी जांच हो और सच सामने आये.
क्या कह रही है विरोधी पार्टियां
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रभारी सतीष उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के चंदे पर लग रहे आरोपों पर कहा कि चुनाव के वक्त ही उनका रूप सामने आ गया था. अरविंद केजरीवाल को यह बताना चाहिए की उनके पास यह पैसा कहां से आया. ये पैसा हवाला का है कालाधन या कहीं और से उन्हें यह पैसा मिला है. विधानसभा चुनाव के वक्त तो उन्होंने हंगामा किया कि अरुण जेटली उन्हें तंग कर रहे हैं उन्होंने गिरफ्तार करने की चुनौती तक दे दी थी अब वह जवाब दें.
क्या कहना है प्रशांत भूषण का
आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि पार्टी को मिलने वाले चंदे की जांच एडमिरल रामदास को करनी थी लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया. पार्टी पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. पंकज गुप्ता पार्टी को मिलने वाले चंदों पर विशेष नजर रखते हैं ऐसे में उन्हें इसका जवाब देने के लिए सामने आना चाहिए. पार्टी इसकी जानकारी दे कि यह दो करोड़ रुपये कहां से आये.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए