नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि प्रस्तावित दक्षेस उपग्रह के निर्माण और प्रक्षेपण का खर्च भारत वहन करेगा जबकि इसकी जमीनी प्रणाली का खर्च इस क्षेत्रीय समूह के देश करेंगे. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी.
सिंह ने कहा, ‘‘उपग्रह के निर्माण और प्रक्षेपण का खर्च भारत सरकार वहन करेगा जबकि इसकी जमीनी प्रणाली का खर्च इस दक्षेस समूह के संबंधित देश करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस उपग्रह के निर्माण की परियोजना का मकसद सभी पडोसी देशों को दूरदर्शन, डीटीएच, टेली एजुकेशन, आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में दूरसंचार और प्रसारण सुविधा प्रदान करना है.’ भारत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी दक्षेस उपग्रह परियोजना भारत की ओर से पडोसी देशों को उपहार है.