22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने ”आप” विधायक अलका लांबा को बताया नशेड़ी

नयी दिल्ली : भाजपा विधायक ओ. पी. शर्मा ने आप की विधायक अलका लांबा को नशे का आदी बताते हुए आज विवाद खडा कर दिया. उन्होंने नशा विरोधी अभियान का नेतृत्व करने के पीछे उनकी मंशा पर सवाल खडे किए जिसके कारण उन पर हमला हुआ. चांदनी चौक में दुकानों में तोडफोड के लिए चांदनी […]

नयी दिल्ली : भाजपा विधायक ओ. पी. शर्मा ने आप की विधायक अलका लांबा को नशे का आदी बताते हुए आज विवाद खडा कर दिया. उन्होंने नशा विरोधी अभियान का नेतृत्व करने के पीछे उनकी मंशा पर सवाल खडे किए जिसके कारण उन पर हमला हुआ.

चांदनी चौक में दुकानों में तोडफोड के लिए चांदनी चौक की विधायक लांबा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुंडों की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए शर्मा ने धमकी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में भाजपा के लाठियों से लैस कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करेंगे.
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, लोगों ने कहा है कि लांबा यहां देर रात दिखती हैं और मेरा मानना है कि नशे को खत्म करने का समर्थक कोई व्यक्ति यहां रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच नहीं आएगा. शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, यह संभवत: दिखाता है कि वह खुद ही नशे की आदी हैं. मैं कोई महिला विरोधी टिप्पणी नहीं कर रहा हूं. मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं लेकिन अगर महिला शक्ति के नाम पर आप फूलन देवी बनना चाहती हैं तो यह नहीं चलेगा. वह नशे की आदी हैं जो नशे में हिंसक हो गई थीं.
उत्तर दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कल तडके नशा विरोधी अभियान के दौरान लांबा पर हमला हुआ जिससे उनके सिर में चोट लग गई. आप को संदेह है कि भाजपा के विश्वास नगर के विधायक शर्मा घटना में संलिप्त थे. शर्मा ने कहा कि सत्तारुढ दल के गुंडाराज और जंगलराज को साबित करने के लिए भाजपा को किसी साक्ष्य की जरुरत नहीं है क्योंकि लांबा की गलती का सीसीटीवी फुटेज उनके पास है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel