28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, ईवीएम भी टूटे

जयपुर : राजस्थान में 129 निकाय चुनाव में आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच फतेहपुर से खबर आ रही है कि कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. हंगामा इतना बढ़ गया कि ईवीएमम की मशीनें भी तोड़ दी गयी. कांग्रेस ने फतेहपुर में भाजपा पर दबंगई का आरोप […]

जयपुर : राजस्थान में 129 निकाय चुनाव में आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच फतेहपुर से खबर आ रही है कि कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. हंगामा इतना बढ़ गया कि ईवीएमम की मशीनें भी तोड़ दी गयी. कांग्रेस ने फतेहपुर में भाजपा पर दबंगई का आरोप लगाया है .आठ अगस्त को नाम वापसी के अंतिम दिन 45 उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के बाद 10 हजार 582 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

निर्विरोध निर्वाचित घोषित उम्मीदवारों में बीजेपी के 23, कांग्रेस के 13 एवं निर्दलीय 9 उम्मीदवार हैं. निकाय के चुनाव में 37,58,574 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, 19,56,999 पुरुष और 18,1,525 महिला एवं 50 अन्य मतदाता हैं. सबसे ज्यादा अजमेर निकाय क्षेत्र में 3 लाख 79 हजार 74 मतदाता और सबसे कम बूंदी जिले के इंद्रगढ़ निकाय में चार हजार 152 मतदाता हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, व्यपामं घोटाले पर कांग्रेस के दुष्प्रचार का असर जनता पर नहीं पड़ा. भाजपा राजस्थान में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel