23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक के नापाक इरादे क बावजूद भारत एएसए स्तर की वार्ता को नहीं करेगा रद्द, देगा एक मौका

श्रीनगर/नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली में अगले सप्ताह होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक से पहले पाक उच्चायोग ने कश्मीरी अलगाववादियों को सरताज अजीज से विचार विमर्श के लिए बुलाया है. पाकिस्तान उच्चायोग ने हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धडों के अध्यक्षों समेत अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया है. हालांकि […]

श्रीनगर/नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली में अगले सप्ताह होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक से पहले पाक उच्चायोग ने कश्मीरी अलगाववादियों को सरताज अजीज से विचार विमर्श के लिए बुलाया है. पाकिस्तान उच्चायोग ने हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धडों के अध्यक्षों समेत अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया है. हालांकि इसके बावजूद भारत सरकार एनएसए स्तर की वार्ता को रद्द नहीं करेगी और पाकिस्तान को बातचीत के जरिये आपसी समस्याएं सुलझाने का मौका देगी.
गिलानी के नेतृत्व वाले धडे के प्रवक्ता अय्याज अकबर ने भाषा को बताया अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है. हुर्रियत कांफ्रेंस की बैठक में आमंत्रण को स्वीकार करने पर निर्णय लिया जायेगा. अकबर ने कहा कि पाकिस्तान के कदम का स्वागत है क्योंकि उन्होंने जोर दिया है कि कश्मीर मुद्दे के बिना भारत के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. मीरवाइज उमर फारक की अगुवाई वाले उदारवादी धडे को भी अजीज के भारत दौरे के दौरान उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.
मीरवाइज के नेतृत्व वाले धडे के एक प्रवक्ता ने कहा, हम लोग इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए आज बैठक करेंगे. मीरवाइज के नेतृत्व वाले हुर्रियत के सूत्रों ने कहा है कि आज की बैठक औपचारिकता है क्योंकि ह्यह्यहम लोग कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत में विश्वास रखते हैं.
सूत्रों ने बताया हम लोग पूर्व में पाकिस्तानी अधिकारियों से मिल चुके हैं और हाल में ऐसा कुछ नहीं बदला है जो हम फिर से सोचें. भारत ने पिछले साल पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक को रद्द कर दिया था. ऐसा बैठक से पहले पाक उच्चायोग द्वारा अलगाववादी नेताओं से बातचीत करने के बाद किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाक समकक्ष नवाज शरीफ के बीच पिछले माह रुस के उफा में हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार डोभाल और अजीज 23 अगस्त को आंतकवाद से जुडे मुद्दों पर बातचीत के लिए पहली बार मिलेंगे.
अपेक्षित है कि भारत पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हाल में हुए हमलों को रेखांकित करते हुए पाकिस्तान से संचालित किए जाने वाले आतंकवाद के पुख्ता सबूत पेश करेगा.
उधमपुर में बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस पर आतंकी हमला करने वाले पाकिस्तानी हमलावरों में शामिल एक पाकिस्तानी नागरिक और लश्कर ए तैयबा से संबंद्ध मोहम्मद नावेद याकूब की गिरफ्तारी के चलते भारत इस संबंध में अपनी बात ज्यादा मजबूती से रख सकेगा.
नावेद पाकिस्तान के फैसलाबाद इलाके का रहने वाला है. बातचीत के दौरान आशा है कि भारत नावेद द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य को यह साबित करने के लिए साझा करेगा कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए वह सीमा पार करके इस तरफ आया.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत होगी
पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा कश्मीरी पृथकतावादियों को सरताज अजीज से मिलने का न्यौता दिए जाने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिलने के लिए पाकिस्तान के उनके समकक्ष सरताज अजीज रविवार को यहां आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि ऐसी खबरें मिली हैं कि कट्टरपंथी कश्मीरी पृथकतावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी अजीज से मिलेंगे जबकि मीरवाइज उमर फारुक जैसे अन्य पृथकतावादी नेताओं को भी पाकिस्तानी मिशन द्वारा अजीज के सम्मान में दिए जाने वाले भोज में आमंत्रित किया गया है.
भारत इस संबंध में आज शाम तक अपना रुख साफ करेगा. भारत ने पिछले साल अगस्त में विदेश सचिव स्तर की वार्ता इसलिए रद्द कर दी थी क्योंकि यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने इस वार्ता से ठीक पहले कश्मीर के पृथकतावादी नेताओं के साथ मशविरा किया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel