21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक एनएसए का अलगाववादियों से मिलना एक ”इंटरटेनमेंट” है, जो बाद में भी हो सकता है :भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज उम्मीद जताई कि आतंकवाद के मुद्दे पर अनिश्चितता की स्थिति का सामना कर रही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता होगी और पाकिस्तान के एनएसए का अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से मिलना एक इंटरटेनमेंट है ,जो बाद में भी हो सकता है. विदेश मामलों में अच्छा दखल रखने वाले पार्टी के […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज उम्मीद जताई कि आतंकवाद के मुद्दे पर अनिश्चितता की स्थिति का सामना कर रही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता होगी और पाकिस्तान के एनएसए का अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से मिलना एक इंटरटेनमेंट है ,जो बाद में भी हो सकता है.

विदेश मामलों में अच्छा दखल रखने वाले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारत की स्थिति से पाकिस्तान को अच्छी तरह अवगत करा दिया गया है और उम्मीद जताई कि अनिश्चितता का सामना कर रही यह वार्ता होगी.
अलगाववादी हुर्रियत नेताओं को कल श्रीनगर में नजरबंद करना और कुछ ही देर बार रिहा करने जैसी सरकार की ढुल-मुल नीति की आलोचनाओं के जवाब में उन्होंने कुछ कहने से बचते हुए कहा कि इसके बाद मुफ्ती सईद सरकार को संदेश दे दिया गया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा पाकिस्तान की ओर से काफी उकसावे की हरकतों के बावजूद उससे वार्ता के लिए आगे बढने की मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना किए जाने के बारे में पार्टी के इस नेता ने कहा ऐसे मुद्दे गतिशील होते हैं और देश इन पर कोई स्थिर रुख नहीं अपना सकता है.
प्रधानमंत्री द्वारा खाडी देशों की ओर दोस्ती का हाथ बढाने और हाल की उनकी यूएई यात्रा के बारे में पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी उनकी मदद से आतंकवाद के प्रायोजकों को अलग थलग करना चाहते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel