22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हड़ताल से बिजली और तेल एवं गैस की आपूर्ति पर असर नहीं होगा : बीएमएस

नयी दिल्ली : भाजपा समर्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने आज कहा कि कल की आम हडताल से बिजली, तेल एवं गैस की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बडी संख्या में कर्मचारी श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में हो रही हडताल से हट गए हैं. बीएमएस के महासचिव विरजेश उपाध्याय ने […]

नयी दिल्ली : भाजपा समर्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने आज कहा कि कल की आम हडताल से बिजली, तेल एवं गैस की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बडी संख्या में कर्मचारी श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में हो रही हडताल से हट गए हैं.

बीएमएस के महासचिव विरजेश उपाध्याय ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सदस्य कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हडताल पर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में बिजली, तेल एवं गैस की आपूर्ति जैसी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी.’’ उपाध्याय ने बताया कि एनटीपीसी, एनएचपीसी तथा पावरग्रिड जैसे पीएसयू कल हडताल पर नहीं रहेंगे.ऐसे में बिजली की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी, वहीं 10 अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने कल कहा था कि बीएमएस द्वारा अंतिम समय में हडताल से हटने का मामूली असर होगा.
11 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलाव के विरोध में 2 सितंबर को हडताल का आह्वान किया था. गत शनिवार को बीएमएएस ने इस हडताल से हटने का फैसला किया. बीएमएस मंत्रियों के वरिष्ठ समूह के साथ बैठक के दौरान सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद उसे और समय देने के पक्ष में है.
बीएमएस से जुडी नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) ने भी भी दो सितंबर की श्रमिक हडताल में शामिल नहीं होने का निर्णय किया है. एनओबीडब्ल्यू के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा ने कहा कि सरकारी, निजी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में एनओबीडब्ल्यू से जुडी यूनियने हडताल में शामिल नहीं होंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel