नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरीय नेताओं की दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पर सोमनाथ भारती संकट से निबटने के लिए अभी एक आपात बैठक चल रही है. संभव है कि इस बैठक में सोमनाथ भारती के खिलाफ आम आदमी पार्टी कोई ठोस फैसला ले सकती है. उल्लेखनीय है कि विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में गैर जमानती वारंट जारी है और पुलिस उन्हें खोज रही है. इससे पहले केजरीवाल ने कल एक समय में अपने खास सिपहसलार रहे सोमनाथ भारती को सलाह दी थी कि वे आत्मसमर्पण कर दें और कानूनी प्रक्रिया का पालन करें.
लेटेस्ट वीडियो
सोमनाथ भारती संकट पर केजरीवाल के घर आप नेताओं की बैठक, कठोर फैसला संभव

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरीय नेताओं की दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पर सोमनाथ भारती संकट से निबटने के लिए अभी एक आपात बैठक चल रही है. संभव है कि इस बैठक में सोमनाथ भारती के खिलाफ आम आदमी पार्टी कोई ठोस फैसला ले सकती है. उल्लेखनीय […]
हालांकि सोमनाथ की बहन से केजरीवाल की इस टिप्पणी पर यह कहते हुए असहमति जाहिर की थी कि दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर प्रताडित करेगी. सोमनाथ भारती को दिल्ली हाइकोर्ट से गैर जमानती वारंट मामले में राहत नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. लिपिका का आरोप है कि सोमनाथ उनके साथ मारपीट करते थे और अपने कुत्ते को उन पर दौडा देते थे. इतना ही नहीं लिपिका ने दहेज प्रताडना व हत्या की कोशिश का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- Aam Aadmi Party
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए