25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शशांक मनोहर की बीसीसीआई अध्यक्ष की दावेदारी पर सौरव गांगुली ने पत्ते नहीं खोले

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ ( कैब ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये शशांक मनोहर को समर्थन देने के संबंध में आज कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया और इस तरह से अपने पत्ते नहीं खोले. बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये नाम का प्रस्ताव रखने […]

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ ( कैब ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये शशांक मनोहर को समर्थन देने के संबंध में आज कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया और इस तरह से अपने पत्ते नहीं खोले. बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिये नाम का प्रस्ताव रखने की बारी पूर्वी क्षेत्र की है और माना जा रहा है कि गांगुली ही प्रस्तावक होंगे जिनका अभी तीन मतों बंगाल, त्रिपुरा और राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब ( एनसीसी ) पर नियंत्रण है.
गांगुली से जब पूछा गया कि क्या वह चार अक्तूबर को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में मनोहर का समर्थन करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी बात नहीं कर सकते, हम देखेंगे कि आगे क्या होता है. ‘ बीसीसीआई ने नये अध्यक्ष के चुनाव के लिये चार अक्तूबर को विशेष आम सभा : एसजीएम : बुलायी है और नागपुर के वकील मनोहर अभी सर्वसम्मत उम्मीद्वार के रुप में उभर रहे हैं.
इस बीच गांगुली ने साफ किया कि टेस्ट और वनडे के लिये अलग अलग कोच नियुक्त करने की बीसीसीआई की योजना पर बात करने का यह सही समय नहीं है. उन्होंने यहां एक ज्वैलरी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘टीम निदेशक रवि शास्त्री ने अच्छा काम किया है. हाल में टीम ने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें टी20 विश्व कप तक निदेशक बना दिया गया है. इस मसले पर बात करने का यह समय नहीं है. ‘
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel