23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति ने दादरी की घटना पर जताई चिंता

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के दादरी में हुयी घटना ने देश को झंझकोर कर रख दिया है. इस मामले पर देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भारत की सभ्यता के मूल मूल्यों को यूं ही खत्म नहीं होने दे सकते हैं. भारत की विविधता, सहिष्णुता और बहुलता के […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के दादरी में हुयी घटना ने देश को झंझकोर कर रख दिया है. इस मामले पर देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भारत की सभ्यता के मूल मूल्यों को यूं ही खत्म नहीं होने दे सकते हैं. भारत की विविधता, सहिष्णुता और बहुलता के मूल मूल्यों को ध्यान में रखा जाना चाहिए. राष्‍ट्रपति के इस बयान को अहम माना जा रहा है क्योंकि दादरी मामले को लेकर देश में राजनीति जारी है. मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाओं से देश की छवि खराब होती है.

जेटली ने की घटना की निंदा

दादरी के बिसहड़ा गांव में मोहम्मद अखलाक नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए अरुण जेटली ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं देश की छवि खराब करती हैं. वित्त मंत्री ने मंगलवार को न्यूयार्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘भारत एक परिपक्व समाज है. हमें इस तरह की घटनाओं से ऊपर उठने की जरूरत है क्योंकि जहां तक देश की बात है तो निस्संदेह यह देश की छवि के लिए अच्छी नहीं हैं.

राजनीति न हो : सरताज

पिता की मौत के बाद न्‍याय का इंतजार कर रहे अखलाक के बेटे सरताज को अभी भी आराम नहीं है. न्‍याय की जगह परिवार राजनीतिक खेल का शिकार हो रहा है. अखलाक का बेटा सरताज भारतीय वायुसेना में कार्यरत है. वह आज भी बेचैन और परेशान रहता है. सरताज ने कहा कि इस मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरताज ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. मुझे विश्‍वास है कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. सरताज ने कहा कि सरकार ने कहा है कि जो भी दोषी होंगे उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी.

पीएम की चुप्पी पर सवाल

नोएडा के दादरी में 28 सितंबार की रात बिसहड़ा गांव में बीफ पकाने का आरोप लगाकर भीड़ ने अखलाक नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने 11 युवकों को गिरफ्तार किया जिसमें से आठ लोगों के संबंध भाजपा नेता संजय राणा के साथ हैं. इस मामले को लेकर पीएम की चुप्पी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कल ही ट्वीट करके कहा था कि इस मामले पर देश की जनता प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ जानना चाह रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel