23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनियोजित साजिश के तहत घृणा, हिंसा फैलायी जा रही है: सोनिया गांधी

नयी दिल्ली: बढती असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज घृणा फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतों की ‘‘शैतानी साजिश” से लडने का संकल्प लिया और कहा कि इसने देश की एकता के लिए खतरा पैदा किया है. सोनिया ने कहा, ‘‘एक खास विचारधारा के लोग और संगठन लोगों को बांटने के लिए […]

नयी दिल्ली: बढती असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज घृणा फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतों की ‘‘शैतानी साजिश” से लडने का संकल्प लिया और कहा कि इसने देश की एकता के लिए खतरा पैदा किया है.
सोनिया ने कहा, ‘‘एक खास विचारधारा के लोग और संगठन लोगों को बांटने के लिए इसे फैला रहे हैं. हमें कोई गलतफहमी नहीं है कि यह हादसा है.” उन्होंने कहा, ‘‘सुनियोजित साजिश के तहत घृणा, हिंसा और तुच्छ मानसिकता फैलाई जा रही है. हम इस तरह की शैतानी साजिश को सफल नहीं होने देंगे… यह देश के आधार को हिला देगी… हम यह लडाई लडने को तैयार हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता राजगोपाल पीवी को राष्ट्रीय एकता के लिए 29वां इंदिरा गांधी पुरस्कार देने के समारोह में कहा, ‘‘आज, हमारी विरासत खतरे में है… हम विविधता में एकता के कारण दुनियाभर में पहचाने जाते हैं.” सोनिया ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जब लेखकों, कलाकारों और वैज्ञानिकों ने दादरी कांड, गौमांस विवाद और इस तरह की अन्य घटनाओं में दिखने वाली ‘‘बढती असहिष्णुता” के आरोप में अपना विरोध जताया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel