नयी दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वाम मोर्चे के सहयोगी दल भाकपा माले (लिबरेशन) को बिहार विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बधाई दी है. माकपा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ध्रुवीकृत बिहार चुनाव में तीन सीटें जीतने के लिए माकपा माले (लिबरेशन) को बधाई.
उन सभी को शुभकामनाएं जो वाम गठबंधन के साथ खडे रहे.” भाजपा नेतृत्व वाली राजग और जदयू, राजद एवं कांग्रेस महागठबंधन में कडे मुकाबले के बीच इस चुनाव में वाम मोर्चे ने अपने सीटों की संख्या को एक से बढा कर तीन पर पहुंचाया है. इस बार वाम दलों ने मिल कर चुनाव लडा था. हालांकि माकपा और भाकपा को एक भी सीट नहीं मिली. पिछले चुनाव में भाकपा को एक सीट मिली थी. उस समय वाम दलों ने अलग अलग चुनाव लडा था.