नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपनी बेटी महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री बनाने के संकेत दिये है.सीएम सईद ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की ओर संकेत देते हुए कहा कि अगर उनकी बेटी मुख्यमंत्री बनती है तो वो लोकतंत्र का हिस्सा होगा. मुफ्ती सईद ने कहा कि असल में काम महबूबा मुफ्ती ही करती है. वह तो स्वयं सिर्फ भाषण देतें है. इस दौरान पीडीपी के कुछ नेताओं ने विरोध में अपना स्वर तेज कर दिया. पार्टी ने कहा कि वो अकेले पार्टी का ठेका लेकर नहीं रखे है.
गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष का काम संभालने के साथ-साथ महबूबा मुफ्ती (56) अनंतनाग सीट से सांसद भी हैं.ज्ञात हो कि 9 नवंबर से सरकार ने जम्मू में काम करना शुरू कर दिया है. श्रीनगर से सचिवालय और राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर जम्मू शिफ्ट होते ही इस बात को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि क्या मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद अपनी बेटी महबूबा मुफ्ती के लिए सत्ता अभी ही छोड़ रहे हैं या वह इसके लिए अगले साल तक इंतजार करेंगे?