रालेगणसिद्धि (महाराष्ट्र) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि यदि केंद्र की राजग सरकार ने आप सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए जनलोकपाल विधेयक के रास्ते में बाधा डाली तो वह कदम उठाएंगे.
आप नेताओं कुमार विश्वास और संजय सिंह ने महाराष्ट्र में अमहदनगर जिला स्थित रालेगणसिद्धि गांव में आज हजारे से मुलाकात की और अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा में कल पेश किए गए जनलोकपाल विधेयक की प्रमुख विशेषताओं से उन्हें अवगत कराया. मुलाकात के बाद हजारे ने संवाददाताओं से कहा कि आप नेताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने यह आशंका जताई कि केंद्र बाधाएं उत्पन्न कर सकता है क्योंकि विधेयक में दिल्ली में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की बात कही गई है जहां केंद्र सरकार के कार्यालय स्थित हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुद्दे पर आंदोलन करेंगे, हजारे ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसा मामला होने पर मैं उन्हें अपना पूरा समर्थन दूंगा. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं.’