मुंबई : भाजपा ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजस्थान में उस रैली में भाग लेने का आरोप लगाया जहां प्रदर्शनकारियों ने आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगाए. भाजपा ने यह कहते हुए कांग्रेस को घेरने की चेष्टा की कि धर्मनिरपेक्षता के चैंपियन इस मुद्दे पर चुप हैं.
संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने इस विवाद पर एक भी शब्द नहीं कहा है जबकि उन्हें विपक्षी दल से सबसे अधिक शोर शराबे की उम्मीद थी जैसा कि वह असहिष्णुता के मुद्दे पर करती आ रही थी.
नकवी ने कहा, ‘‘आरएसएस के विरोध में और आईएसआईएस के पक्ष में नारे लगाए गए. लेकिन धर्मनिरपेक्षता के इन राजनीतिक चैंपियनों ने एक भी शब्द नहीं कहा. वे चुप हैं. हम सोचते थे कि वे इसमें शामिल लोगों के खिलाफ राजद्रोह के आरोप की मांग करेंगे. ” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘असल में, कुछ तो इस रैली में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं का बचाव करते भी देखे गए.”
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि भूल से भी, भाजपा से जुडे किसी व्यक्ति ने ऐसी कोई टिप्पणी की होती तो उन्होंने :विपक्षी दलों ने: आज हंगामा खड़ा कर दिया होता. यह बहुत ही खतरनाक और विनाशकारी मानसिकता है. ऐसे लोगों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से समर्थन करना अब भी बहुत खतरनाक है.” राजस्थान के टोंक जिले में एक रैली में आईएसआईएस के समर्थन में कथित रुप से नारे लगाने को लेकर चार लोग गिरफ्तार किए गए है. एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता द्वारा इस्लाम के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने के विरोध में यह रैली आयोजित की गयी थी.