बरहमपुर (ओडिशा): ओडिशा के गंजाम तट पर पॉडमपेटा के निकट 33 फीट लंबी एक स्पर्म व्हेल मृत अवस्था में मिली। पिछले सप्ताह मुंबई में इसी तरह की एक घटना देखने को मिली थी.
बरहमपुर के प्रभागीय वन अधिकारी ए के बेहरा ने कहा ‘‘हम लोग इसकी मौत की वजह नहीं जानते हैं. हो सकता है कि व्हेल की मौत दो दिन पहले हुई और वह बहकर कल यहां पहुंची हो।” बरहमपुर विश्वविद्यालय के समुद्र विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के सी साहू ने कहा ‘‘हो सकता है कि मछली पकडने वाले ट्रॉलर से आघात लगने के कारण इसकी मौत हुई हो।” गंजाम जिले के सी टर्टल प्रोटेक्शन कमिटी के सचिव रवींद्र साहू ने कहा कि स्थानीय लोगों ने व्हेल को तट पर मृत देखा और अधिकारियों को सूचित किया.