ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कालिखो पुल ने शपथ ले ली.अरुणाचल प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है और अब राज्य में कांग्रेस के बागी नेता कलीखाओ पुल के नेतृत्व में नई सरकार बन गयी. उनके मंत्रिमंडल के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस पर आपस में बात कर के निर्णय लेंगे. मैंनबाम तुकी के साथ भी काम करने के लिए तैयार हूं. लोकतंत्र में विचारों में मतभिन्नता होती है. थोडी़ देर पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली . गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने की केद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा को स्वीकृत प्रदान कर दी.
लेटेस्ट वीडियो
कलिखो पुल बने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कालिखो पुल ने शपथ ले ली.अरुणाचल प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है और अब राज्य में कांग्रेस के बागी नेता कलीखाओ पुल के नेतृत्व में नई सरकार बन गयी. उनके मंत्रिमंडल के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस पर […]
कांग्रेस नेता और हटाए गए मुख्यमंत्री नबाम तुकी को आखिरी झटका उच्चतम न्यायालय से मिला था. तुकी विधानसभा में बहुमत साबित करने करने का मौका पाना चाह रहे थे लेकिन उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम निर्देश के उनके आग्रह को ठुकरा दिया.कैबिनेट ने बीते बुधवार को अरुणाचल प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की थी. इससे पहले कांग्रेस के बागी विधायकों एवं भाजपा और निर्दलीय विधायकों सहित 31 सदस्यों ने राज्यपाल जेपी राजखोवा से मुलाकात कर नई सरकार के गठन का दावा किया था.
पुल के नेतृत्व में कांग्रेस के बागियों की बगावत के बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था जिसके बाद 26 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था. खबर है कि तुकी को 60 सदस्यीय विधानसभा में 26 विधायकों का समर्थन हासिल है
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए