नयी दिल्ली : स्पाइस जेट ने अपने यात्रियों को टेकऑफ से पहले एक सरप्राइज दिया. क्रू मेंबर्स ने हिंदी गानों पर डांस करके होली की शुभकामनाएं दी. यात्रियों ने भी इसका खूब मजा लिया. एक से बढ़कर एक कई शानदार गाने बजे. कई यात्री अपनी सीट से उठकर डांस करने लगे.
स्पाइसजेट ने इस मनोरंजन के साथ यात्रियों को संदेश दिया कि आप होली में पानी बर्बाद ना करें और अपने परिवार के लोगों को भी यह संदेश दें. डांस के बाद स्पाइसजेट ने कहा, होली एकता और खुशियां का त्योहार है. ऐसे में स्पाइसजेट ने एक कोशिश की कि आपको खुशियां दी जा सके. स्पाइसजेट ने फ्री रिटर्न टिकट का भी ऑफर दिया. ट्वीटर और फेसबुक पर भी वाटरलेस होली का संदेश फैलाने का आग्रह किया गया.यात्रियों ने इस शानदार सफर को पैसा वसूल करार दिया.