25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में हमले कराने वालों को प्रधानमंत्री गले लगा रहे हैं : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड संकट और पठानकोट हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में खरीद फरोख्त हो रही है यह साफ है लेकिन अगर विधायक इमानदार हों तो उन्हें डिगाना मुश्किल होता है. जब […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड संकट और पठानकोट हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में खरीद फरोख्त हो रही है यह साफ है लेकिन अगर विधायक इमानदार हों तो उन्हें डिगाना मुश्किल होता है.

जब हम पहली बार जीत के आये थे उस वक्त अगर भाजपा वाले हमारे चार विधायक खरीद लेते तो इनकी सरकार बन जाती लेकिन हमारे विधायकों को खरीदना आसान नहीं है. केजरीवाल ने विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये लोक फक्कड़ लोग हैं इनके साथ भगवान है इन्हें खरीदना मुश्किल है. अगर भाजपा यह कर सकती तो जरूर करती लेकिन इन्हें खरीदा नहीं जा सका.
केजरीवाल ने पठानकोट मामले में जांच के लिए पाकिस्तान की जांच कमेटी का भी विरोध करते हुए कहा कि हमारे देश में पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने घुसकर हमारे सैनिकों को गोली मार दी. हम सभी जानते हैं यह किस देश ने किया और आईएसआई के समर्थन के साथ यह सब संभव हुआ हम उसे ही जांच की इजाजत दे रहे हैं.
यह देखकर बेहद दुख होता है कि जो भारत में कई आतंकी हमलों का दोषी रहा है उसी देश को आज प्रधानमंत्री गले लगा रहे हैं. पाकिस्तान को गले लगाने से सैनिकों के परिवार वालों को कितनी तकलीफ होती है आप उनसे पूछिये. केजरीवाल के भाषण शुरू होने के पहले ही भाजपा के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.गौरतलब है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पाकिस्तानी जांच एजेंसी का विरोध कर रही है. इस मामले पर रक्षा मंत्री ने भी टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच में एनआईए और पाक की टीम मिलकर काम कर रही है और पाकिस्तान न इस मामले को गंभीरता से लिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel