26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैंने जो गलती की वही गलती महबूबा ने कई गुणा अधिक दोहरा दी : उमर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दावा किया कि वर्ष 2010 में प्रदर्शनों से निबटने में उनकी सरकार ने जो गलती की थी, वैसी ही गलती वर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कई गुणा अधिक की है. उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने अपनी गलतियों से सीख ली और सुनिश्चित किया […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दावा किया कि वर्ष 2010 में प्रदर्शनों से निबटने में उनकी सरकार ने जो गलती की थी, वैसी ही गलती वर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कई गुणा अधिक की है. उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने अपनी गलतियों से सीख ली और सुनिश्चित किया कि उनकी पुनरावृति न हो, महबूबा मुफ्ती ने न केवल उसे दोहराया बल्कि कई गुणा अधिक बडी गलती की.

‘ नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने हाल ही में कहा कि सत्तासीन गठबंधन वर्ष 2008 और 2010 का सबक को भूल गया जब घाटी में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे. उमर ने 13 जुलाई को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि दुर्भाग्य से, हमने वर्ष 2008 और 2010 से जो पाठ लिया था, वर्तमान सरकार किन्हीं कारणों से उन्हें भूल गयी है. ‘ पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि या तो हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद की स्थिति का सरकार का आकलन गलत था, या फिर उसकी तैयारी सही नहीं थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel