नयी दिल्ली : रेडियो पर ‘मन की बात’ लोकप्रिय होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 अगस्त को टाऊन हॉल में लोगों से सीधे संवाद करेंगे. भारत में किसी भी प्रधानमंत्री के तरफ से जनता से सीधे संवाद करने का यह पहला प्रयास होगा. मोदी के टॉउन हॉल कार्यक्रम में विभिन्न जगहों के कुछ चुनिंदा लोगों से प्रधानमंत्री सीधे संवाद करेंगे.
इस कार्यक्रम में तकरीबन 20 हजार लोग जुटने की संभावना है. कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि MyGov’ के सीईओ गौरव द्विवेदी ने हाल ही में कार्यक्रम को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम के प्रबंधन समीति के साथ बैठक की. जिसमें कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय की गई और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये.
इस कार्यक्रम में केद्रीय मंत्री, विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी, सरकारी संगंठन, विभिन्न मीडिया संस्थान, आईटी और सोशल मीडिया क्षेत्र के लोगों के अलावा ‘MyGov’ से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.