21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…..और भावुक हो उठे मोदी, कहा – प्रमुख स्वामी के रूप में पितातुल्य व्यक्ति को खो दिया

सारंगपुर (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामीनारायण पंथ के अगुवा प्रमुख स्वामी को याद करते हुए भावुक हो गये और उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पितातुल्य व्यक्ति को खो दिया.स्वामी का बीते शनिवार को यहां निधन हो गया था.उनके साथ अपने करीबी संबंधों को याद करते हुए मोदी ने उन्हें अपना ‘‘पिता’ बताया और […]

सारंगपुर (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामीनारायण पंथ के अगुवा प्रमुख स्वामी को याद करते हुए भावुक हो गये और उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पितातुल्य व्यक्ति को खो दिया.स्वामी का बीते शनिवार को यहां निधन हो गया था.उनके साथ अपने करीबी संबंधों को याद करते हुए मोदी ने उन्हें अपना ‘‘पिता’ बताया और एक मंदिर में यहां लगभग 20 मिनट के भाषण के दौरान दो बार भावुक नजर आए. इसी मंदिर में स्वामी का पार्थिव शरीर रखा गया है.मोदी ने कहा, ‘‘आपमें से कई ने एक गुरु को खोया होगा लेकिन मैंने एक पिता को खो दिया.’ इस पंक्ति को बोलने के बाद वह अपनी भावनाओं को काबू करने के लिए करीब एक मिनट तक रुके.

प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘‘श्रेष्ठता और दिव्यता का संगम’ बताते हुए कहा कि वह प्रमुख स्वामी को उस समय से जानते हैं जब वह सार्वजनिक शख्सियत नहीं थे. मोदी ने ‘‘संत’ संस्कृति में सुधार लाने के लिए उनकी प्रशंसा की. प्रमुख स्वामी महाराज का पार्थिव शरीर 17 अगस्त तक मंदिर में रखा जाएगा ताकि उनके अनुयायी और नागरिक उनके अंतिम दर्शन कर सकें.मोदी ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.प्रमुख स्वामी के साथ अपने ‘‘करीबी जुड़ाव’ की कुछ घटनाओं को याद करते हुए मोदी ने कहा कि एकबार स्वामी ने उनसे अहमदाबाद के एक मंदिर में स्वामीनारायण पंथ के संतों के समूह को संबोधित करने के लिए कहा था जिस पर उन्होंने आश्चर्य जताते हुए पूछा था कि उन्हें (संतों) उनसे क्या प्राप्त होगा?
मोदी ने कहा, ‘‘जब मैंने प्रमुख स्वामी से यह कहा तो वह बोले, नहीं, संतों को सामाजिक वास्तविकता के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि उन्हें सही दिशा में समाज के लिए काम करना है.’ प्रधानमंत्री ने प्रमुख स्वामी को स्वामीनारायण पंथ में लाने वाले योगीजी महाराज को भी याद किया और कहा कि स्वामी ने एक उदाहरण तय किया कि शिष्य कैसा होना चाहिए.
मोदी ने कहा, ‘‘हम प्रमुख स्वामी को गुरु के रुप में जानते हैं. लेकिन उन्हें देखकर कोई यह भी समझ सकता है कि शिष्य कैसा होना चाहिए।’ उन्होंने याद किया कि किस तरह प्रमुख स्वामी ने दिल्ली में यमुना नदी के किनारे अक्षरधाम मंदिर बनाकर अपने गुरु की इच्छा पूरी की.
मोदी ने कहा, ‘‘बहुत समय पहले, यमुना नदी के किनारे टहलते हुए योगीजी ने प्रमुख स्वामी के सामने यमुना के तट पर एक मंदिर बनवाने की इच्छा जताई थी. यह इच्छा अनौपचारिक रुप से व्यक्त की गई थी। उनके गुजर जाने के बाद एक शिष्य के रुप में प्रमुख स्वामी ने अक्षरधाम मंदिर बनवाकर उनकी इच्छा पूरी की।’ मोदी ने कहा कि उनके गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद, प्रमुख स्वामी ने उनके भाषणों के वीडियो जो उन्होंने सुने थे, वे मंगाए और उन्हें फोन करके :उनके भाषणों में प्रयुक्त कुछ शब्दों के संदर्भ में: कहा कि, ‘‘आपको इन शब्दों को प्रयोग नहीं करना चाहिए था.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘(प्रमुख स्वामी) ने मुझे ऐसी चीजें सिखाईं जो मुझे मेरे राजनीतिक गुरु तक ने नहीं सिखाईं.’
मोदी ने कहा कि स्वामी अंतर्ज्ञान के जरिये उनके बारे में बहुत सारी चीजें जानते थे। उन्होंने स्वामी द्वारा उन्हें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में इसके निर्माण के समय बुलाने की घटना याद की.प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रमुख स्वामी जानते थे कि उनके :मोदी: पास धन नहीं है और उन्होंने शिष्य ब्रहमबिहारी स्वामी से उन्हें धन देने को कहा.उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जेब में वास्तव में उस समय धन नहीं था.’ मोदी ने एक और घटना याद की जब वर्ष 1992 में प्रमुख स्वामी और उनकी (मोदी) मां ने उन्हें उस समय फोन किया था जब वह लाल चौक पर तनावपूर्ण स्थिति में तिरंगा फहराने के बाद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे पर थे.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वामी ने आश्वस्त किया ‘स्वामीनारायण सब अच्छा करेंगे.’ उस तनाव में उनके फोन कॉल और उनके परवाह करने वाले शब्दों से मैं आश्चर्यचकित था. उस दिन मेरे पास दूसरा फोन मेरी मां का था.’ मोदी ने दो साल पहले की वह घटना याद की जब वह स्वामी जी को भोजन करने के लिए मनाने में सफल रह थे. उनके एक शिष्य का उनके पास फोन आया था कि स्वामी ने कुछ खाना छोड दिया है और उनका स्वास्थ्य बिगड रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरा अनुरोध मान लिया और मुझे बताया गया कि उन्होंने भोजन करना शुरु कर दिया है. हमारा ऐसा संबंध था.’ मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें ‘विजन 2020′ हासिल करने की दिशा में मुख्य व्यक्ति बताया था.स्वामी का यहां बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel