25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना किसी कामयाबी के खत्म हुआ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा

श्रीनगर: कश्मीर में अशांति के दौर को खत्म करने के प्रयास के तहत यहां पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा बिना किसी कामयाबी के खत्म हो गया, हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कुछ सकारात्मक संकेत मिले. सिंह ने सांसदों से मुलाकात करने से इंकार करने को लेकर अलगाववादियों पर निशाना भी साधा.हुर्रियत नेताओं के व्यवहार […]

श्रीनगर: कश्मीर में अशांति के दौर को खत्म करने के प्रयास के तहत यहां पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा बिना किसी कामयाबी के खत्म हो गया, हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कुछ सकारात्मक संकेत मिले. सिंह ने सांसदों से मुलाकात करने से इंकार करने को लेकर अलगाववादियों पर निशाना भी साधा.हुर्रियत नेताओं के व्यवहार से नाखुश नजर आ रहे गृह मंत्री ने कहा कि अलगाववादियों के व्यवहार ने दिखा दिया कि वे कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत में विश्वास नहीं करते.सिंह 20 पार्टियों के 26 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे. यह प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर श्रीनगर से जम्मू पहुंचा और वहां कुछ घंटे बिताने के बाद दिल्ली लौट गया.

गृह मंत्री ने इस राय से असहमति जताई कि यह मिशन नाकाम हो गया है. उन्होंने कहा कि व्यक्तियों और समूहों के साथ ‘बहुत अच्छा संवाद’ हुआ है. प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में बैठक करेगा और भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा करेगा.कश्मीर दौरा पूरा करने से पहले सिंह ने अलगाववादियों को कडा संदेश दिया और इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.’
सिंह ने कहा, ‘‘जहां तक बातचीत का सवाल है तो हमारे दरवाजे उन लोगों के लिए हमेशा खुले हुए हैं जो शांति और सामान्य स्थिति चाहते हैं. सिर्फ दरवाजे ही नहीं, बातचीत के लिए हमारे रौशनदान भी खुले हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि उनको पता है कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेताओं को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के लिए पत्र लिखा था.प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्य अपनी व्यक्तिगत हैसियत से हुर्रियत नेताओं से मिलने गए. हमने :जाने के लिए न तो ‘हां’ कहा और न ही ‘ना’ कहा. जो कुछ हुआ उसके बारे में आप जानते हैं. मैं विवरण में नहीं जाना चाहता.’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिनिधियों द्वारा दी गई सूचना :इस बारे में कि सदस्यों से कैसा व्यवहार किया गया: यह स्पष्ट करती है कि यह न तो कश्मीरियत है और न ही इंसानियत.
राजनाथ ने कहा, ‘‘देश में संसद सबसे बडी पंचायत है और यह कश्मीर की स्थिति को लेकर बहुत गंभीर है. इस पंचायत ने लोगों से बात करने के लिए प्रतिनिधिमंडल कश्मीर भेजने का फैसला किया.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कश्मीर में स्थिति को लेकर न सिर्फ चिंतित हैं, बल्कि आहत भी हैं. हमें हर किसी के सहयोग की आवश्यकता है. ‘ यह पूछे जाने पर कि भारत कश्मीर पर पाकिस्तान से बातचीत करना चाहता है तो सिंह ने कहा, ‘‘पहले हमें भारतीयों से बात करने दीजिए.
‘ यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस द्वारा समय समय पर संविधान के तहत व्यापक स्वायत्तता देने की मांग पर आगे बढकर विचार करने की इच्छा रखता है, गृहमंत्री ने कहा, ‘‘अतीत में किसने क्या कहा, हम उसमें नहीं जाना चाहते। हमने कश्मीर में हालात सुधारने के लिए हर किसी की राय और सहयोग लिया है.’ ट्रैक-2 वार्ता की संभावना के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ट्रैक वन, ट्रैक टू, ट्रैक थ्री…मैं इस बहस में नहीं पडना चाहता.’ कश्मीर में अशांति शुरू होने पर कश्मीर की अपनी जुलाई यात्रा का उल्लेख करते हुए राजनाथ ने कहा कि जिन लोगों से वह मिले, उन्होंने पेलेट गनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की मांग की थी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक विशेषज्ञ समिति गठित की जिसे दो महीने के भीतर पेलेट गनों के विकल्प पर रिपोर्ट देनी थी. समिति ने समय से पहले ही अपनी रिपोर्ट दे दी और अब पावा आ चुका है.’ गृहमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पावा के इस्तेमाल से किसी की जान नहीं जाएगी.’ उन्होंने कहा कि कल कश्मीर में 1,000 गैर घातक पावा गोले पहुंच चुके हैं.राजनाथ ने कहा कि उन्होंने विभिन्न तबकों के 300 लोगों के 30 से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की.उन्होंने कहा, ‘‘हमने राजनीतिक दलों, समाज के लोगों, विश्वविद्यालय शिक्षकों, कुलपतियों, फल उत्पादकों, छात्रों और कुछ बुद्धिजीवियों से बात की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel