26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी जी का मानना था देशभक्ति के बाद स्वच्छता का ही स्थान : राष्ट्रपति

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गांधी जयंती की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभाकमनाएं देते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सच्चाई, नैतिकता और आचार पर गांधीजी के विचार भारत की राष्ट्रीय चेतना का अंतरंग हिस्सा बने रहें. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा कि गांधी जयंती एक अवसर […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गांधी जयंती की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभाकमनाएं देते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सच्चाई, नैतिकता और आचार पर गांधीजी के विचार भारत की राष्ट्रीय चेतना का अंतरंग हिस्सा बने रहें. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा कि गांधी जयंती एक अवसर है, जब हम अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का स्मरण करते हैं, जो आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्वच्छ एवं समर्थ भारत के सपनों को हासिल करने की दिशा में सतत प्रयास करना चाहिए. आइए, हम अपने राष्ट्र पिता के सहिष्णुता और अहिंसा के सिद्धांतों को हमेशा अपने दिल और दिमाग में जीवित रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें.” राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ गांधीजी के अहिंसा, आजादी, समानता एवं धार्मिक सहिष्णुता के आदर्शों का शाश्वत महत्व है.
गांधीजी ने हमें सदभावनापूर्ण सह अस्तित्व और परस्पर सम्मान का महत्व सिखाया. उन्होंने क्षमताओं के एक दुर्लभ ज्योति पुंज का प्रदर्शन किया और दिखाया कि किस प्रकार व्यक्ति विशेष भी सामाजिक और राजनीतिक बदलाव को प्रेरित कर सकते हैं. उनका न्याय के प्रति असाधारण विश्वास था और उनमें मानवता की सेवा करने की अटूट भावना थी.” प्रणब ने कहा कि उनके व्यक्तित्व की विशिष्टता मितव्ययिता और पारदर्शिता थी.
गांधीजी का मानना था कि देशभक्ति के बाद स्वच्छता का ही स्थान आता है. उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर आइए हम गांधीजी के विचारों एवं कार्यो से प्रेरणा ग्रहण करें, जिससे कि राष्ट्र के सामने आने वाली चुनौतियों का दृढता से सामना किया जा सके. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सच्चाई, नैतिकता और आचार पर गांधीजी के विचार भारत की राष्ट्रीय चेतना का अंतरंग हिस्सा बने रहें . ”
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel