21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या आईपीएल टूर्नामेंट को रोक देना चाहिए : ठाकुर

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज सभी राज्य संघों को भावनात्मक पत्र लिखकर कहा कि ‘‘आईपीएल के खिलाफ हाल में की गयी टिप्पणियों को देखते हुए सभी सदस्यों को मिलकर यह फैसला करना होगा कि क्या इस खेल टूर्नामेंट को रोक देना चाहिए. ” ठाकुर ने लिखा है कि वह ‘आईपीएल को […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज सभी राज्य संघों को भावनात्मक पत्र लिखकर कहा कि ‘‘आईपीएल के खिलाफ हाल में की गयी टिप्पणियों को देखते हुए सभी सदस्यों को मिलकर यह फैसला करना होगा कि क्या इस खेल टूर्नामेंट को रोक देना चाहिए. ”

ठाकुर ने लिखा है कि वह ‘आईपीएल को लेकर की गयी तल्ख टिप्पणियों से आहत हैं. ‘ उन्होंने अपने पत्र में आईपीएल से बीसीसीआई को हुए वित्तीय फायदे का भी जिक्र किया है. ठाकुर ने लिखा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में राज्य संघों को आईपीएल से हुए लाभ के कारण 2406 करोड़ रुपये मिले. बीसीसीआई ने आईपीएल के लाभांश से पूर्व क्रिकेटरों में एकमुश्त लाभ के आधार पर 110 करोड़ रुपये वितरित किये. ”
ठाकुर ने इसके साथ ही केपीएमजी के अध्ययन का जिक्र किया जिसके अनुसार ‘‘आईपीएल 2015 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर 2650 करोड़ रुपये का आर्थिक प्रभाव रहा और इसके साथ ही इसने सीधे और परोक्ष रुप से कई लोगों को रोजगार मुहैया कराया. भारतीय जीडीपी में इसका योगदान 1150 करोड़ रुपये रहा.” बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि आईपीएल ने नौ वर्षों में विभिन्न करों के रुप में 2244 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel