श्रीनगर : पंपोर में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में कश्मीर की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में डीडी पुलिस और लेफ्टिनेट जनरल जे. एस सिंधू भी शामिल थे. सेना औऱ पुलिस के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा की. आतंकियों के बढ़ते घुसपैठ के नियंत्रण पर मंत्रणा हुई.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में शनिवार को हुए आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गये. हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर आतंकियों ने सेना के वाहनों को निशाना बना कर गोलीबारी की.
हमला उस वक्त किया, जब जम्मू से सैन्यकर्मियों को लेकर सैन्य वाहनों का काफिला बादामी बाग स्थित सैन्य छावनी जा रहा था. इसी दौरान कदलबल चौक के पास आम लोगों की भीड़ में से करीब दो से-तीन आतंकियों ने हमला कर दिया. गोलियों की आवाज सुनते ही पुलिस व सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे.