23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल 2016 : भारत में पठानकोट, उरी, नगरोटा जैसे आतंकी हमले हुए, दुनिया ने देखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा

नयी दिल्ली : आतंकवाद का दंश इस वर्ष भारत ने काफी झेला है. पठानकोट, उरी, नगरोटा जैसे हमले करके आतंकवादियों ने भारत मां के दामन को लहुलुहान कर दिया हालांकि भारत माता की रक्षा करने वाले जवानों ने आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए शहादत भी दी. दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाला भारत […]

नयी दिल्ली : आतंकवाद का दंश इस वर्ष भारत ने काफी झेला है. पठानकोट, उरी, नगरोटा जैसे हमले करके आतंकवादियों ने भारत मां के दामन को लहुलुहान कर दिया हालांकि भारत माता की रक्षा करने वाले जवानों ने आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए शहादत भी दी.
दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाला भारत गुजरते बरस में पठानकोट, उरी, पम्पोर और नगरोटा में किए गए आतंकी हमलों से लगातार लहुलुहान हुआ और सीमा पार से जारी आतंकवाद से त्रस्त हो कर उसने कश्मीर के पडोसी देश के कब्जे वाले हिस्से में स्थित आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले किये.
आतंकवाद हालांकि थमता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का नया चेहरा बने बुरहान वानी की मौत को पडोसी देश ने शहादत करार दे कर भारत के घावों पर नमक ही छिडका है. आठ जुलाई को पुलिस के साथ मुठभेड में वानी की मौत के बाद इस साल जम्मू कश्मीर में लंबे समय तक हिंसा, अशांति और कर्फ्यू का दौर चला. साल 2016 की शुरुआत में ही दो जनवरी को सैनिकों के भेष में पहुंचे सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हमला किया. सुरक्षा बलों को वायु सेना स्टेशन से आतंकियों का सफाया करने में चार दिन लगे और उन्होंने अपने सात जवान भी खोए. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने माना कि कुछ खामियां थीं जिनके चलते यह हमला हुआ. पठानकोट वायुसेना स्टेशन अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर है. वायुसेना के किसी स्टेशन पर यह आतंकवादियों का पहला हमला था.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के बाद कहा, ‘‘हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (की संलिप्तता) की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.’ हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों पर सबसे घातक हमले में 25 जून को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पास पम्पोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया जिसमें आठ जवान शहीद हो गए. इस हमले के घाव भर भी नहीं पाए थे कि 18 सितम्बर को तडके जम्मू कश्मीर के उरी में चार आतंकवादियों ने सेना के आधार शिविर पर हमला कर दिया. उरी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए. उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसके जिम्मेदार आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। रक्षा मंत्री पर्रिकर ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उरी आतंकी हमले के 11 दिन बाद, भारत ने अपनी तरह की पहली कार्रवाई में 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित सात आतंकी ठिकानों पर निशाना साधकर लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) किए. लक्षित हमलों में सेना ने कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से :पीओके: से भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकवादियों को ‘‘भारी नुकसान’ पहुंचाया. इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई पर जहां भारत को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का समर्थन मिला वहीं अलग थलग पडे पाकिस्तान ने अपने यहां होने वाले दक्षेस सम्मेलन को टाल दिया. सीमा पार से संघर्ष विराम की घटनाएं पूरे साल हुईं लेकिन उरी हमले के बाद इनमें तेजी आ गई. 29 नवंबर को आतंकियों ने जम्मू के नगरोटा में सेना के शिविर पर हमला किया जिसमें सेना के सात जवान शहीद हो गये.
सीमा पार से जारी आतंकवाद को रोकने की बार बार अपील करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अक्तूबर को गोवा के बेनौलिम में पाकिस्तान को दुनिया भर में आतंकवाद के ‘पोषण की भूमि’ करार देते हुए कहा कि आतंकवाद का सहयोग करने वालों को ‘पुरस्कृत नहीं, बल्कि दंडित’ किया जाना चाहिए. रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजीलियाई नेता माइकल टेमर की उपस्थिति वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसकी कडी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत के पडोस में एक देश है जो न सिर्फ आतंकवादियों को शरण देता है, बल्कि ऐसी सोच को पाल-पोस रहा है जो सरेआम यह कहती है कि राजनीतिक फायदों के लिए आतंकवाद जायज है.
पाकिस्तान हर बार आतंकवाद में अपनी भूमिका को नकारता रहा लेकिन फरवरी में पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने साल 2008 के मुंबई हमले की पूरी साजिश से पर्दा उठाते हुए अदालत को बताया कि किस तरह पाकिस्तान सरजमीं पर साजिश रची गई और दो नाकाम कोशिशों के बाद 10 आतंकवादियों ने इस शहर में आतंक का खेल खेला और इस पूरी साजिश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के तीन अधिकारियों की प्रत्यक्ष भूमिका थी. मुंबई हमले में अपनी भूमिका को लेकर अमेरिका में फिलहाल 35 साल की सजा काट रहे हेडली ने विशेष न्यायाधीश जीए सनप के समक्ष वीडियो लिंक के जरिए करीब साढे पांच घंटे की गवाही के दौरान 26 नवंबर, 2008 के मुंबई हमलों का सिलसिलेवार ब्यौरा दे दिया. मुंबई हमलों में 166 लोगों की मौत हो गई थी.
अमेरिका सहित दुनिया के विभिन्न देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख का समर्थन किया. अमेरिका ने पाकिस्तान को कडा संदेश देते हुए कहा कि वह अपने लिए जिन आतंकी समूहों को खतरा मानता है उनके समेत देश के सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे, खासतौर से उनके खिलाफ जो उसके पडोसियों को निशाना बना रहे हैं. भारत के अलावा दूसरे देश भी आतंकवाद के कहर के शिकार बने। दो मार्च को अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकवादियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें एक अफगान सुरक्षाकर्मी सहित नौ लोग मारे गए और इमारत को नुकसान पहुंचा. एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक लोकप्रिय रेस्तरां में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में एक भारतीय लडकी सहित ज्यादातर विदेशी नागरिक मारे गये. फ्रांस में नीस स्थित एक रिसॉर्ट में 15 जुलाई को बास्तील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की भीड को एक ट्रक कुचलते हुए करीब दो किमी तक चला गया जिससे 84 लोगों की मौत हो गई.
क्रूरता की सीमाएं पार करते हुए आतंकी गुट आईएसआईएस ने तुर्की, अफगानिस्तान, सउदी अरब, फ्रांस, इराक, सीरिया, बुर्किना फासो, सोमालिया सहित विभिन्न देशों में अपना निर्मम खेल खेला और बेगुनाहों का खून बहाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel