नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को बधाई दी और कहा कि ईसा मसीह की शिक्षा से हर किसी को प्रेरित होकर मानवता के कल्याण में योगदान करना चाहिए.
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ क्रिसमस के आनंददायी मौके पर मैं भारत और विदेश में बसे भारतीयों को क्रिसमस की बधाई देता हूं.’ ‘‘ क्रिसमस की खुशी हमारे दिलों में प्यार और जुनून के साथ रचे बसे.’ वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदो ने महाराष्ट्र के रायगढ़ से देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी.