23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अन्ना ने कहा, पार्टी के चंदे पर कथनी को करनी में बदलें अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार के विरोध में अभियान चलाने वाले अन्ना हजारे ने दानदाताओं की सूची सार्वजनिक करने का अपना वादा पूरा नहीं करने पर आज आम आदमी पार्टी (आप) की कडी आलोचना की. हजारे ने ऐसे समय में आप की आलोचना की है जब आप कांग्रेस और भाजपा से उनके धनस्रोत को लेकर सवाल […]

नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार के विरोध में अभियान चलाने वाले अन्ना हजारे ने दानदाताओं की सूची सार्वजनिक करने का अपना वादा पूरा नहीं करने पर आज आम आदमी पार्टी (आप) की कडी आलोचना की. हजारे ने ऐसे समय में आप की आलोचना की है जब आप कांग्रेस और भाजपा से उनके धनस्रोत को लेकर सवाल कर रही है.

केजरीवाल को 23 दिसंबर को भेजे पत्र में अन्ना नाम से लोकप्रिय और आप के लिए पितातुल्य समझे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर प्रहार किया और कहा कि यदि व्यवस्था में परिवर्तन लाना है तो नेतृत्व को कथनी एवं करनी में फर्क नहीं रखना चाहिए. भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम छेड़ने वाले हजारे ने कहा, ‘‘देश एवं समाज की बेहतरी के लिए मैंने महाराष्ट्र में लोगों से जुडे कई महत्वपूर्ण कार्यों को एकतरफ रख दिया और बिना किसी स्वार्थ के आपको समय दिया और देश के लिए बडा सपना देखा. लेकिन मेरा सपना बिखर गया. ‘ उन्होंने आप के निलंबित सदस्य अमेरिका में कार्यरत डॉक्टर मुनीष रायजादा के इस पत्र का हवाला दिया कि पार्टी के दानदाताओं के रिकार्ड जून, 2016 से उसकी वेबसाइट से गायब हो गए हैं.
रायजादा ने आज राजघाट पर ‘चंदा नहीं सत्याग्रह’ भी शुरूकिया. उधर आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने दावा किया कि हजारे को इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता गुमराह कर रहे हैं और भाजपा उसके दानदाताओं को धमकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है.केजरीवाल की ओर से चड्ढा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी के दानदाताओं के मुद्दे पर पाकसाफ होकर सामने आने तथा जंतर-मंतर पर इस पर बहस करने की चुनौती दी. हजारे ने कहा, ‘‘आपने कई वादे किए जिनमें आप को मिलनेवाले
चंदे को पार्टी की वेबसाइट पर डालना शामिल है.’ उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक बदलाव, जिसके पक्ष में हम थे, की चर्चा फीकी पड़ रही है और राजनीति एवं धन महत्वूपर्ण होते जा रहे हैं. विनम्रता की भावना भी जा रही है.’
उन्होंने कहा, ‘‘अन्यथा, आपने अपनी वेबसाइट से उन लोगों के नाम नहीं हटाये होते, जिन्होंने मुश्किल दौर में पार्टी को चंदा दिया. ‘ हजारे ने पार्टी के कामकाज को लेकर भी नाखुशी प्रकट की. उन्होंने कहा कि अन्य दल लोगों से चंदे स्वार्थ के लिए लेते हैं जबकि लोग आपको बदलाव लाने के लिए चंदा देते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आपने ग्राम स्वराज पर एक पुस्तक लिखी. जिस तरह चीजें हो रही हैं….. क्या यह ग्राम स्वराज का मार्ग है? यह प्रश्न मेरे सामने खडा है. आपकी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के बीच क्या फर्क रह गया है?’ उन्होंने कहा, ‘‘‘आपने मुझसे और लोगों से बदलाव का वादा किया था. मुझे पीड़ा होती है क्योंकि वादा पूरा नहीं किया गया.
आपने मुझसे एवं लोगों से कई ऐसे वादे किए. ‘ चड्ढा ने कहा कि आप एकमात्र ऐसा दल है जिसके धनस्रोत में पारदर्शिता है, उसके 92 फीसदी चंदे नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक जैसे बैकिंग मार्गों से आते हैं. उन्होंने दावा किया, ‘‘मुनीष रायजदा जैसे कांग्रेस नेता अन्ना को गुमराह कर रहे हैं और भाजपा हमारे दानदाताओं को परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है. रायजदा कांग्रेस में शिामल हो चुके हैं.’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel