चंडीगढ/ पणजी : चुनाव आयोग ने आज कहा कि पंजाब और गोवा में आज भारी मतदान हुआ जहां अनुमानत: 75 प्रतिशत और 83 प्रतिशत रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया और इस तरह से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला दौर कुल मिलाकर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकडा अभी आना बाकी है.पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दोनों राज्यों में एक चुनावी मुकाबले में हैं जिसमें अरविंद केजरीवाल नीत आप पहली बार उतरी है. आप दिल्ली के बाहर पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी है. सबकी नजर इस पर रहेगी कि क्या आप दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. भाजपा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ गठबंधन में लगातार दो बार से सत्ता में है जबकि वह गोवा में सरकार में है. गोवा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा की सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन से हट गई थी.
पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होगा। इन तीन राज्यों में चुनाव इस महीने के बाद में शुरु होगा और यह मार्च तक खिंचेगा। इस चुनाव को नोटबंदी के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की सबसे बडी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. पंजाब में मतदान पर्ची देने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: में कुछ तकनीकी गडबडी और हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। ईवीएम में तकनीकी गडबडी के चलते कुछ समय के लिए मतदान विलंबित हुआ। पंजाब में 2012 में करीब 79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
पंजाब में शिअद…भाजपा गठबंधन गत एक दशक से सत्ता में है. आज के मतदान से कई राजनीतिक दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा जिसमें राज्य के 89 वर्षीय मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टेन अमरिंदर सिंह, बादल के पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल शामिल हैं. लंबी सीट पर बादल सीनियर का मुकाबला अमरिंदर सिंह से है. इसके साथ ही पटियाला शाही परिवार से आने वाले अमरिंदर अपने गृह नगर से भी चुनाव मैदान में हैं जहां पर उनका मुकाबला पूर्व सेना प्रमुख जे जे सिंह से हैं जो कि शिअद से उम्मीदवार हैं.