कासरगोड ( केरल) : केरल में कासरगोड निवासी हफीजुद्दीन टी कथित रुप से मारा गया. घर छोड़कर हफीजुद्दीन आईएस में शामिल होने चला गया था. हफीजुद्दीन के साथ 17 लोग भी थे. हफीजुद्दीन की मां को उसके भारतीय साथी ने टेलीग्राम के जरिये उसके मौत की खबर दी. इसमें लिखा है कि हफीजुद्दीन शहीद हो गया.
अल्ला की राह पर हम भी शहीद होने का इंतजार कर रहे हैं. खत में यह भी लिखा है कि उसे अफगानिस्तान में ही दफना दिया गया है. लापता युवक के बारे में संदेह था वह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गया है. युवक उन 17 व्यक्तियों में शामिल था जो लापता हो गए थे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाफिज के एक रिश्तेदार को वाट्सऐप पर एक संदेश मिला था जिसमें कहा गया था कि वह ‘‘शहीद” हो गया है. उन्होंने कहा कि यद्यपि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एनआईए कम से कम 21 युवाओं के लापता होने के मामले की जांच कर रही है जो एक समय अवधि के दौरान राज्य से संदिग्ध रुप से चले गए थे और उनके आईएसआईएस में शामिल होने का संदेह है. उनमें से 17 कासरगोड के और चार पलक्कड के थे.