22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजनीकांत ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द किया

चेन्नई : कुछ तमिल समर्थक संगठनों के अनुरोध के बाद अभिनेता रजनीकांत ने अपना श्रीलंका दौरा आज रद्द कर दिया. इस दौरे के दौरान उन्हें कुछ विस्थापित तमिलों को नये घर सौंपने थे लेकिन तमिल संगठनों ने उनसे कार्यक्रम से अलग होने का अनुरोध किया था. अभिनेता ने कहा कि मारुमालारची द्रविड मुन्नेत्र कषगम (एमडीएमके) […]

चेन्नई : कुछ तमिल समर्थक संगठनों के अनुरोध के बाद अभिनेता रजनीकांत ने अपना श्रीलंका दौरा आज रद्द कर दिया. इस दौरे के दौरान उन्हें कुछ विस्थापित तमिलों को नये घर सौंपने थे लेकिन तमिल संगठनों ने उनसे कार्यक्रम से अलग होने का अनुरोध किया था.

अभिनेता ने कहा कि मारुमालारची द्रविड मुन्नेत्र कषगम (एमडीएमके) और विद्युतालाई चिरुथाइगल कात्ची (वीसीके) , के संस्थापकों क्रमश: वाइको और टी तिरुमावलावन के साथ ही टीवीके नेता टी वेलमुरुगन ने उनसे इस कार्यक्रम से नाम वापस लेने का अनुरोध किया था. एक बयान में अभिनेता ने कहा कि वाइको ने इस मुद्दे पर उनसे फोन पर बात की जबकि तिरुबावलावन ने मीडिया के जरिये अपील की और वेलमुरुगन ने एक दोस्त के जरिये संदेश भिजवाया.
उन्होंने कहा, उन्होंने मेरे समक्ष विभिन्न राजनीतिक कारण रखे और मुझसे इस कार्यक्रम में शामिल न होने का अनुरोध किया. उन्होंने जो कुछ कहा मैं उससे यद्यपि पूरे मन से स्वीकार नहीं कर सकता लेकिन उनके अनुरोध को देखते हुये मैंने इस समारोह में शामिल होने को टालना ही बेहतर समझा.
तमिल समर्थक संगठनों ने अभिनेता को चेताया था कि भावनात्मक जातीय मुद्दे से दूर’ ही रहें. अभिनेता को लाइका समूह के ग्नानम फाउंडेशन द्वारा उत्तरी जाफना में विस्थापित तमिलों के लिये बनाये गये घरों को 9-10 अप्रैल को सौंपना था. लाइका प्रोडक्शन अभिनेता की नवीनतम विज्ञान गल्प पर आधारित फिल्म ‘‘2.0′ का निर्माण कर रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel