25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU : एडमिशन प्रोसेस शुरू होने से पहले जानें प्रक्रिया

नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक रूप से बताया है कि स्टूडेंट्स डीयू में स्नातक कोर्स के लिए 22 मई से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्विद्यालय की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज […]

नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक रूप से बताया है कि स्टूडेंट्स डीयू में स्नातक कोर्स के लिए 22 मई से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्विद्यालय की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज संकाय में विभिन्न कोर्स ऑफर किये जाते हैं. कुछ पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है. वहीं, कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. अब छात्रों को ऐप्लिकेशन फॉर्म के लिए लाइन लगने की जरूरत नहीं है. फॉर्म की फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा यानी अब डिमांड ड्राफ्ट की झंझट भी नहीं होगी.

बाद में अपडेट कर सकते हैं मार्क्स
कई बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं और कई के परिणाम आने अभी बाकी हैं. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन कमेटी के हेड प्रोफेसर महाराज के पंडित ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्रों को जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट आने के बाद अपने अंकों को फॉर्म में भर सकेंगे. हालांकि अभी समय है, पर आवेदन के लिए छात्रों को अभी से ही तैयारी कर लेनी होगी़ छात्र लॉग-इन आइडी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने से पहले तक कभी भी फॉर्म को खोल कर उसे अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन
डीयू में एडमिशन के लिए अप्‍लाइ करने के लिए DU UG Admission Portal पर जायें.
पहले नोटिफिकेशन के अनुसार अपने पसंद का सब्‍जेक्‍ट और कॉलेज पसंद करें.
अगर आप इसीए और स्‍पोर्ट्स कोटा से आवेदन करना चाहते हैं तो उसको सेलेक्ट करें.
इसके बाद आपको DU UG Admission Portal पर इमेल आइडी और मोबाइल नंबर से साइनअप करना होगा. ध्‍यान रहे कि साइनअप करते समय वैध इमेल और मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करें, क्‍योंकि एडमिशन से जुड़ी जानकारी आपको इमेल के द्वारा ही दी जाएगी.
साइनअप करने के बाद आप डीयू एडमिशन पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड हो जायेंगे.
रजिस्ट्रेशन के बाद सभी आठ सेक्शन में सही जानकारी भरें और सबमिट करें.
इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसे आप ऑनलाइन डिपोजिट कर सकते हैं.
फॉर्म भरते ये डॉक्यूमेंट्स करने होंगे अपलोड
कैंडिडेट की पासपोर्ट साइज फोटो.
कैंडिडेट का स्कैन सिग्नेचर.
सेल्फ अटेस्टेड दसवीं क्लास का सर्टिफिकेट (जन्मतिथि के लिए).
सेल्फ अटेस्टेड 12वीं की मार्कशीट (अगर बोर्ड के द्वारा मार्कशीट जारी नहीं किया गया हो तो बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया मार्कशीट).
सेल्फ अटेस्टेड एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्‍ल्‍यूडी/केएम/सीडब्‍ल्‍यू सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो).
सेल्फ अटेस्टेड स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो).
सेल्फ अटेस्टेड एक्स्ट्रा करीकुलर ऐक्टिविटीज सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो).
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि
यूजी (मेरिट आधारित) के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया : 22 मई 2017.
यूजी (प्रवेश परीक्षा आधारित) के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया : 31 मई 2017.
पीजी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया : 31 मई 2017.
एमफिल और पीएचडी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया : 31 मई 2017.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel