एयर इंडिया के फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने फ्लाइट के अंदर बदतमीजी करनी शुरू कर दी. बात मौखिक बदतमीजी तक ही नहीं सीमित रही, यात्री ने चालक दल के एक सदस्य पर शारीरिक हमला भी किया है. इस घटना की जानकारी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी. प्रवक्ता ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- हमारी फ्लाइट AI882 में 29 मई को एक यात्री ने बदतमीजी की. उक्त यात्री ने चालक दल के सदस्यों के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया और फिर उनमें से एक पर शारीरिक हमला किया. दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री ने अकारण, आक्रामक व्यवहार जारी रखा और उसे सिक्योरिटी गार्ड को सौंप दिया गया. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने नियामक को भी घटना की सूचना दी है.
लेटेस्ट वीडियो
एयर इंडिया के विमान में फिर हुआ लफड़ा, सवारी ने पायलट के साथ कर दिया ये काम

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने बदतमीजी तो की ही इसके साथ ही उसने चालक दल के एक सदस्य पर शारीरिक हमला भी किया. दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड कराने के बाद यात्री को सिक्योरिटी गार्ड्स को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- Air India
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए