21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, पुलिस और सुरक्षा बल अभियान में जुटे

Breaking News Updates: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, पुलिस और सुरक्षा बल अभियान में जुटे

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के रामपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल अभियान में जुटे हैं.

WHO ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया

WHO ने मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार एक वैश्विक आपात स्थिति है.

बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को कोर्ट ने 2 दिन की ED की कस्टडी में भेजा

पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें दो दिनों की कस्टडी में भेज दिया. पार्थ चटर्जी के वकील सोमनाथ मुखर्जी ने कहा, पार्थ चटर्जी की तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने दिल में दर्द की शिकायत की है. हमने मांग की कि उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं दी जाए.

बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गया बैंकशाल कोर्ट में पेश

पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. जल्द सुनवाई शुरू होगी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा SC मोर्चा के नेता के आवास पर किया भोजन

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता के उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा SC मोर्चा के एक नेता के आवास पर दोपहर का भोजन किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की.

भाजपा ने टीएमसी पर साधा निशाना

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस निशाना साधा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, मुख्यमंत्री को एक कैबिनेट मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी करना चाहिए. यह गिरफ्तारी साबित करती है कि तृणमूल गहराई तक भ्रष्टाचार में डूबी है. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि चटर्जी की गिरफ्तारी तृणमूल नेताओं द्वारा अपनाए गए विकास के बंगाल मॉडल को दर्शाती है.

EC ने शिवसेना के दोनों गुटों से दस्तावेज जमा करने को कहा

निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना के दोनों गुटों से पार्टी के चुनाव चिह्न पर उनके दावों के समर्थन में आठ अगस्त तक दस्तावेज जमा कराने को कहा है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों से दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा गया है, जिनमें पार्टी की विधायी और संगठनात्मक इकाइयों से समर्थन का पत्र तथा विरोधी गुटों के लिखित बयान शामिल हैं. इस सप्ताह शिवसेना के शिंदे गुट ने आयोग को पत्र लिखकर पार्टी का धनुष-बाण चुनाव चिह्न उसे देने का अनुरोध किया था. शिंदे गुट ने इसके लिए लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा में उसे मिली मान्यता का हवाला दिया था.

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जब यह घोटाला हुआ था, उस समय चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. चटर्जी को जांच के सिलसिले में करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. चटर्जी वर्तमान में उद्योग मंत्री हैं.

देश में 21,411 नए मामले 

देश में शनिवार को 21,411 कोरोना वायरस के नए मामले आये सामने, 67 की मौत. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 20,726 लोग स्वस्थ्य हुए है. फिलहाल देश में 1,50,100 मामले सक्रिय है और संक्रमण दर 4.46 फीसद है.

भारत ने वेस्टइंडीज को तीन रन से हराया

शुभमन गिल और शिखर धवन की शतकीय साझेदारी के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने आखिरी गेंद तक खिंचे बेहद रोमांचक पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हरा दिया. गिल के 64 और कप्तान धवन के 97 रन की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 308 रन बनाये. जवाब में कैरेबियाई टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन बनाये. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिये 15 रन की जरूरत थी लेकिन वह तीन रन से चूक गई. पहला विकेट 16 रन पर गिरने के बाद वेस्टइंडीज के लिये शामार ब्रूक्स और काइल मायर्स ने 117 रन की साझेदारी की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel