लाइव अपडेट
पश्चिम बंगाल: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही ED की कार का एक्सीडेंट
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को ले जा रहा वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. हाजसा उन्हें कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट से CGO कॉम्प्लेक्स ले जाते वक्त हुआ. उन्हें SSC घोटाला मामले में एक दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया है.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आए 1,945 नए मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,945 नए मामले सामने आए. वहीं इस अवधि में 2,379 मरीज ठीक हुए है. जबकि, सक्रिय मामले 15,409 पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के 729 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 729 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत हो गई है. जबकि, 520 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं.
Tweet
निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन
निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को संबोधित कर रहे हैं. अपने विदाई भाषण में निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि निष्ठावान नागरिग भारत के गठन में योगदान दे रहे हैं.
निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल लेंगी शपथ
निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल यानी सोमवार सुबह लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ. इस मौके पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. वहीं, रविवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन करने और उन्हें शुभकामनाएं देने आए हैं.
Tweet
अर्पिता को ईडी की रिमांड
SSC घोटाला मामले में कोर्ट ने अर्पिता मुखर्जी को एक दिन के लिए ईडी की रिमांड पर दिया है. दरअसल ईडी ने अर्पिता मुखर्जी की रिमांड की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने मान लिया है.
अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट में पेश किया गया
SSC घोटाला मामले में अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.
Tweet
मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा
पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लिया. बता दें, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई.
Tweet