लाइव अपडेट
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1263 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना से बीते एक दिन में अक भी मौत नहीं हुई है. जबकि, 984 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं.
Tweet
मंकी पॉक्स से मौत को लेकर बैठक
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि प्रदेश में एक युवक की मंकी पॉक्स से मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुन्नयूर में बैठक बुलाई है. जहां इलाज में देरी की भी जांच कराई जाएगी.
Tweet
ईडी कर रही है झूठी कार्रवाई- संजय राउत
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि ईडी मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई कर रही है. झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं. ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी. संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा. वहीं, उनके घर से ईडी ने साढ़े 11 लाख रुपये जब्त किये.
Tweet
संजय राउत को ईडी ने हिरासत में लिया
भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. इसके बाद ईडी ने राउत को हिरासत में ले लिया.
Tweet
भारत की झोली में एक और सोना
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में एक और सोना आ गया है. इस बार भी गोल्ड वेटलिफ्टिंग में आया है. वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने सोना जीता है.
अमित शाह आज पटना आएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न प्रकोष्ठों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को रविवार को संबोधित करेंगे. भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह के शाम चार बजे सत्र को संबोधित करने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा. हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं.
एनआईए ने ISIS की गतिविधियों के संबंध में मारे छापे
एनआईए ने आईएसआईएस की गतिविधियों के संबंध में महाराष्ट्र के नांदेड़ और कोल्हापुर में छापे मारे.
संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त
संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी संजय अरोड़ा को 1 अगस्त, 2022 से दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर वॉल पर दी है.
Tweet